- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शहर के अधिकांश पोस्ट-ऑफिसेज की हालत...
जबलपुर: शहर के अधिकांश पोस्ट-ऑफिसेज की हालत खराब, कर्मचारियों की मुसीबतें बरकरार
- भरोसा नहीं कि कब गिर जाएँ ये जर्जर भवन
- करीब आधा सैकड़ा डाकघर इन दिनों शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित हो रहे
- खस्ताहाल भवनों के रखरखाव की ओर भी कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सूचना क्रांति के इस दौर में जब सबकुछ हाईटेक हो रहा है, ऐसे समय में भी डाक विभाग सालों पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है।
हालात ये हैं कि कर्मचारियों की कमी और जब-तब सर्वर डाउन की समस्या से जूझ रहे इन डाकघरों को अपने भवन तक नहीं मिल पा रहे हैं। इतना ही नहीं किराए के जिन भवनों में डाकघर संचालित हो भी रहे हैं तो वे बेहद खस्ताहाल और जर्जर हालत में हैं।
इसके बावजूद विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता से आज भी इनकी तस्वीर नहीं बदल सकी है और कर्मचारियों को रोजाना समस्याएँ झेलनी पड़ रही हैं।
शहर में संचालित हैं आधा सैकड़ा डाकघर
जानकारों की मानें तो करीब आधा सैकड़ा डाकघर इन दिनों शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित हो रहे हैं।
इनमें प्रधान डाकघर सिविल लाइन के अलावा सिटी पोस्ट-ऑफिस (विजय नगर) राइट टाउन, नेपियर टाउन, हनुमानताल, आनंद नगर, कंचनपुर, गोकलपुर, सिविक सेंटर, हाउबाग, हाथीताल, सदर, गुप्तेश्वर, गढ़ा बाजार, कस्तूरबा नगर, बाई का बगीचा, नगर निगम परिसर, मेडिकल कॉलेज एवं आईटीआई माढ़ोताल आदि के डाकघर शामिल हैं।
इन पोस्ट-ऑफिस में उपभोक्ता न केवल संदेश पहुँचाने संबंधी डाक व रजिस्ट्री के लिए ही पहुँचते हैं बल्कि केन्द्र सरकार की विभिन्न बचत योजनाओं की जानकारियाँ लेने के लिए भी रोजाना आते हैं।
अधिकांश डाकघर आज भी किराए के भवनों में
कई वर्षों बाद भी अनेक डाकघर किराए के भवनों में ही संचालित हो रहे हैं। इनमें विजय नगर स्थित सिटी पोस्ट-ऑफिस जहाँ पीएण्ड टी क्वार्टर में चल रहा है तो वहीं आईटीआई माढ़ोताल, मोतीनाला, मिलौनीगंज एवं हाथीताल आदि क्षेत्रों में भी स्थित डाकघर किराए के भवनों में चल रहे हैं।
इतना ही नहीं इन खस्ताहाल भवनों के रखरखाव की ओर भी कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है। यही वजह है कि बरसात के मौसम में यहाँ कार्यरत कर्मचारियों को कई तरह की परेशानियाँ झेलनी पड़ती हैं।
Created On :   29 Jan 2024 2:57 PM IST