- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- केन्द्र सरकार द्वारा पेश किया गया...
जबलपुर चेम्बर: केन्द्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट एक संतुलित प्रयास
- उर्जा और आधारभूत क्षेत्र में प्रावधानों से व्यापार क्षेत्र को मजबूती मिलेगी
- जीएसटी सरलीकरण के क्षेत्र में सरकार को प्रावधान करने चाहिए थे
- पर्यटन क्षेत्र में 75 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान रोजगार के लिए प्रभावी होगा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। केन्द्र सरकार द्वारा पेश अंतरिम बजट को चेम्बर द्वारा एक संतुलित प्रयास बताया गया जो कि दीर्घकालिक दृष्टि से लाभ देगा।
चेम्बर अध्यक्ष प्रेम दुबे द्वारा बताया गया कि मध्यम और छोटे व्यापारी को टेक्स स्लेब और ब्याज मुक्त ऋण के माध्यम से राहत दी जा सकती थी जो कि नदारत है और इससे निराशा हुई है वहीं दूसरी और रेल्वे, उर्जा और आधारभूत क्षेत्र में प्रावधानों से व्यापार क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।
चेम्बर सचिव श्री पंकज माहेश्वरी ने सरकार द्वारा किए गए 11 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय के प्रावधान को एक अच्छा कदम बताते हुए कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
चेम्बर उपाध्यक्ष नरिंदर पांधे द्वारा पेट्रोल डीजल को जीएसटी में शामिल न किया जाना एवं स्क्रेप नीति, टोल नीति में ट्रांसपोर्ट के लिए बजट में कोई राहत नहीं है जो ट्रांसपोर्ट सेक्टर को निराश करता है और महंगाई रोकने में असफल साबित होगा।
चेम्बर के सीए अनिल अग्रवाल द्वारा कर दाताओं की पिछले वर्षों की दस हजार रुपये तक कि टेक्स डिमांड को सरकार द्वारा माफ करना एक अच्छा कदम बताया गया और साथ ही पर्यटन क्षेत्र में 75 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान रोजगार के लिए प्रभावी होगा।
एडवोकेट अभिषेक ध्यानी द्वारा करों के अनुपालन को कम करने और सरलीकरण के प्रावधान न होने पर निराशा जताई गई।
चेम्बर सदस्य दीपक सेठी द्वारा स्टार्टअप के क्षेत्र में सरकार द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत किया गया और मांग की गई कि सरकार ई-कॉमर्स क्षेत्र में जल्द से जल्द नीति बनाए।
एडवोकेट एम एम नेमा द्वारा मांग की गई कि जीएसटी सरलीकरण के क्षेत्र में सरकार को प्रावधान करने चाहिए थे।
चेम्बर सदस्य हरजिंदर रेखी द्वारा कॉर्पोरेट क्षेत्र में प्रावधानों का स्वागत किया गया और कैपिटल गेन टेक्स को कम करने की मांग की गई।
जबलपुर चेम्बर के अध्यक्ष प्रेम दुबे, सचिव पंकज माहेश्वरी, नरिंदर सिंह पांघे, सीए अनिल अग्रवाल, कर अधिवक्ता अभिषेक ध्यानी, एडवोकेट एम एम नेमा, सरबजीत सिंह लाम्बा (रांझी व्यापारी संघ), हरजिंदर रेखी दीपक सेठी, शशिकांत पांडेय, उमेश ग्रावकर आदि उपस्थित थे।
धन्यवाद सहित शशिकांत पांडेय (प्रवक्ता)
Created On :   1 Feb 2024 1:56 PM GMT