जबलपुर: रोशनी से दमके मंदिर, प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबी संस्कारधानी

रोशनी से दमके मंदिर, प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबी संस्कारधानी
  • श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर आकर्षक विद्युत सज्जा
  • भगवा ध्वज लहराए, सुंदरकाण्ड-मानस पाठ जारी
  • स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जा रहा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसको लेकर पूरी संस्कारधानी राममय हो चुकी है। हर तरफ भगवा ध्वज और मानस पाठ के स्वर गूँज रहे हैं। कहीं सुंदरकाण्ड के पाठ तो कहीं रामधुन बज रही है।

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 22 तारीख को शहर भर में आयोजन हैं। आतिशबाजी से लेकर दीपोत्सव मनाने की तैयारी की गई है। शहर के राम मंदिरों सहित अन्य देवालयों को आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया गया है। ऐसा लग रहा है मानो दीपावली आने वाली हो। सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा विविध आयोजन किए जा रहे हैं।

राम-सीता बनकर पहुँचे छात्र

स्टार पार्क में अयोध्या से आए अक्षत कलश के दर्शन के लिए केशरवानी कॉलेज एवं स्कूल के छात्र प्राचार्य आशुतोष दुबे के नेतृत्व में पहुँचे। छात्रों ने प्रभु श्रीराम एवं माता जानकी का वेश धारण किया था। उनका अभिनंदन हरि ओम शर्मा, राव हेमराज सिंह, पंकज भोज, सोमलता शर्मा व रूपाली गुप्ता ने किया।

सुंदरकाण्ड पाठ एवं महाआरती

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं कायस्थ महिला परिषद के तत्वावधान में 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से चित्रगुप्त मंदिर फूटाताल में सुंदरकाण्ड एवं महाआरती की जाएगी। समापन पर राम भोग वितरित किया जाएगा। आयोजन समिति ने उपस्थिति की अपील की है।

ये होंगे आयोजन

2100 दीपों का प्रज्ज्वलन

श्री सनातन धर्म महासभा द्वारा 21 जनवरी को आदि शंकराचार्य चौक पर संगीतमय हनुमान चालीसा एवं श्री राम स्तुति की जाएगी। अंशुल मलिक, अमित सिंह, सुबोध त्रिपाठी ने उपस्थिति की अपील की है।

अखंड मानस पाठ और दीपोत्सव

गौरीघाट स्थित भक्तिधाम में स्वामी अशोकानंद महाराज के सान्निध्य में 21 जनवरी को अखंड मानस पाठ की स्थापना होगी। 22 जनवरी को प्रात: हवन एवं भंडारा होगा। शाम 5 बजे से दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

हनुमान चालीसा पाठ

विश्व हिन्दू परिषद महानगर के तत्वावधान में सिटी बंगाली क्लब, करमचंद चौक पर आज दोपहर 2 बजे से सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा।

सुंदरकाण्ड पाठ- मधुवन कॉलोनी पार्क में 21 जनवरी को सुंदरकाण्ड पाठ, महाआरती एवं प्रसाद वितरित किया जाएगा। अगले दिन 22 जनवरी को शाम 7 बजे से दीपोत्सव मनाया जाएगा।

रामलीला मंचन- संस्कार भारती एवं शासकीय माध्यमिक शाला कछपुरा गढ़ा द्वारा आज शाम 6 बजे से शासकीय कछपुरा स्कूल गुलौआताल में रामलीला का मंचन किया जाएगा। कमलेश यादव, मदन गोपाल पटेल, राकेश पाठक, विजयश्री मिश्रा, श्रीमती माला सिंह, रवि सोनी, प्रियंका मिश्रा ने उपस्थिति की अपील की है।

1100 थालियों का वितरण- माँ सीता प्रसाद रोटी ग्रुप द्वारा 22 जनवरी को 1100 थाली प्रसाद का वितरण सेवा बस्तियों में किया जाएगा। ग्रुप द्वारा कारसेवकों को श्री राम जन्मभूमि मंदिर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जा रहा है।

व्याख्यान कार्यक्रम- श्री गोपाल लालजी मंदिर हनुमानताल में 21 जनवरी को शाम 5:30 बजे से व्याख्यान कार्यक्रम रखा गया है। नगर पंडित सभा के अध्यक्ष आचार्य वासुदेव शास्त्री व्याख्यान देंगे। 22 जनवरी को सुबह 11:30 बजे से सामूहिक संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ होगा।

एक दीप प्रभु श्री राम के नाम- एसबीबीएलए सिटी बंगाली क्लब द्वारा 21 जनवरी को शाम 7 बजे से एक दीप प्रभु राम के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 7 बजे प्रभु श्रीराम पर नृत्य प्रस्तुति, 7:15 बजे श्री राम धुन, 8 बजे दीप प्रज्ज्वलन, 8:30 बजे शीतल भोग वितरण होगा।

आतिशबाजी एवं महाआरती- नव शक्ति मित्र मंडल के तत्वावधान में प्राचीन सिद्ध रात्रि मंदिर 90 क्वार्टर में 22 तारीख को महाआरती एवं आतिशबाजी की जाएगी। उपस्थिति की अपील अंकित श्रीवास्तव, संदीप शर्मा काके, आशीष कपूर, हर्षित श्रीवास्तव, हर्ष ठाकुर, नवीन शर्मा ने की है।

Created On :   20 Jan 2024 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story