- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने इलाज के...
बीमित का आरोप: स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने इलाज के भुगतान में कर दी कटौती
- सारे दस्तावेज देने के बाद भी किया गया गोलमाल
- बिल सबमिट करने पर अनेक खामियाँ निकालकर नो क्लेम कर दिया जाता है
- कटौती का कारण जानने परिजन ने मेल किया मगर उन्हें जानकारी नहीं दी जा रही है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीमा कंपनियों के एजेंट, ब्रांच के अधिकारी आम लोगों को हमेशा सहयोग देने का वादा करते हैं। प्रीमियम लेने के बाद किए हुए वादों को जिम्मेदार भूल जाते हैं। बीमित पॉलिसी लेकर इलाज के लिए भटकता रहता है पर उसे कैशलेस की सुविधा नहीं मिलती है।
बिल सबमिट करने पर अनेक खामियाँ निकालकर नो क्लेम कर दिया जाता है और जब बीमित दबाव बनाता है उसके बिलों में कटौती कर के भुगतान किया जाता है। ऐसी ही शिकायत गुजरात वडोदरा निवासी अभिषेक ने की है।
उन्होंने बताया कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है। वे सालों से प्रीमियम देते आ रहे हैं। जून में पिता श्री मित्तल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज के दौरान स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को कैशलेस के लिए मेल किया पर बीमा कंपनी ने पहले क्लेम निरस्त कर दिया।
बीमित के परिजनों ने दोबारा रिक्वेस्ट की तो क्लेम नंबर सीआईआर/2925/161212/0233170 जनरेट करते हुए अस्पताल के बिलों में कटौती कर दी। बीमित को अपने पास से अस्पताल का बिल जमा करना पड़ा। कटौती का कारण जानने परिजन ने मेल किया मगर उन्हें जानकारी नहीं दी जा रही है। बीमित का आरोप है कि उसके साथ गोलमाल किया गया है। वहीं कंपनी के प्रवक्ता की तरफ से कंपनी का पक्ष नहीं दिया गया।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ -
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
Created On :   31 Aug 2024 3:19 PM IST