- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दिन में काॅलोनियों की रैकी, रात में...
jabalpur News: दिन में काॅलोनियों की रैकी, रात में करते थे चोरी
![दिन में काॅलोनियों की रैकी, रात में करते थे चोरी दिन में काॅलोनियों की रैकी, रात में करते थे चोरी](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400741-police-logo.webp)
Jabalpur News । गोहलपुर व अधारताल थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं की पतासाजी में पुलिस ने चोर गिरोह के आठ सदस्यों को पकड़ा है। इसमें एक किशोर भी शामिल है। इनके कब्जे से चोरी की 4 वारदातों में करीब 15 लाख के सोने-चाँदी के जेवर बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिन में काॅलोनियों में घूम कर सूने मकान की रैकी करते थे और रात में चोरी को अंजाम देते थे।
यह जानकारी एएसपी आनंद कलादगी ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक पत्रवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि अधारताल कंचनपुर सन््सिटी निवासी सुनील कुमार, आयशा नगर निवासी श्रीमती अंजुम व गोहलपुर समता काॅलोनी निवासी प्रियंका चौधरी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इन घटनाआें की पतासाजी के दौरान संदेह के आधार पर हनुमानताल निवासी मो. फैज, बाबा टोला निवासी अभिषेक उर्फ महेश चक्रवर्ती, गज्जू उर्फ देवेंद्र चौधरी, टेढ़ीनीम निवासी छोटे उर्फ जमाल अंसारी, सिंधी कैंप निवासी लक्ष्मण अहिरवार, भगवानदास अहिरवार, चौपड़ा कुआँ निवासी समीर खान व 17 वर्षीय किशोर को पकड़ा गया। पूछताछ मंे इन्होंने चोरी की वारदातें करना कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर साढ़े 16 तोला वजनी सोने व 18 सौ ग्राम वजनी चाँदी के जेवर कीमत 15 लाख के बरामद किए गए हैं। वहीं आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त एक मोपेड भी जब्त की गई है।
Created On :   5 Feb 2025 11:23 PM IST