जनसुनवाई: कलेक्ट्रेट पहुँचे और बताया कि तेवर में नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं

कलेक्ट्रेट पहुँचे और बताया कि तेवर में नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं
  • विस्थापितों ने कहा- हर तरफ परेशानी
  • जनसुनवाई में नागरिकों से उनकी कठिनाइयों और समस्याओं से संबंधित 188 आवेदन प्राप्त हुए।
  • अपर कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मदन महल पहाड़ी से वर्ष 2022 में हटाए गए लोगों में से कुछ को भटौली और कुछ को तेवर में बसाया गया था। अब तेवर के लोगों ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए बताया कि वे जहाँ रह रहे हैं वहाँ हर तरफ पानी भरा रहता है और कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं दी जा रही है।

अधिकांश लोग अभी भी तिरपाल में ही रहने मजबूर हैं और वे तिरपाल भी तार-तार हो चुके हैं। उपरोक्त शिकायत करते हुए तेवर से आए पवन साहू, सुनील झारिया, भारत सीतलानी और संजय तिवारी ने बताया कि हमें 6 बल्ली, 8 बांस और 1 तिरपाल देकर पहाड़ी से तो हटा दिया गया लेकिन उसके बाद कोई सुध लेने तक नहीं आया।

तेवर में जहाँ प्लॉटिंग की गई वहाँ सड़क बनाने के लिए पुराई की गई जिससे हम लोग 3 से 4 फीट गहरे गड्ढे में फँसकर रह गए हैं। अपर कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में नागरिकों से उनकी कठिनाइयों और समस्याओं से संबंधित 188 आवेदन प्राप्त हुए।

Created On :   3 July 2024 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story