जबलपुर: छात्रों का जिसमें ज्यादा रुझान, ऐसे नए पाठ्यक्रम शुरू करेगा रादुविवि

छात्रों का जिसमें ज्यादा रुझान, ऐसे नए पाठ्यक्रम शुरू करेगा रादुविवि
  • सभी विभागों से कुलपति ने माँगे प्रस्ताव
  • वित्तीय संसाधन जुटाने का भी प्रयास, हर प्रस्ताव पर कमेटी लेगी फैसला
  • कार्यालय आने-जाने को लेकर भी कहा गया कि समय पर कार्यालय आएँ

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की छात्रों के रुझान के अनुसार ही नए पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी हो रही है। एक तरह से विवि की वित्तीय स्थिति में सुधार हो सके इसके लिए प्रयास शुरू हो गये हैं।

सोमवार को विभागों के प्रमुखों की बैठक हुई जिसमें सभी विभागों में संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी ली गई। पाठ्यक्रम और वहाँ विद्यार्थियों की स्थिति को लेकर समीक्षा की गई।

कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने विभाग प्रमुखों को नए पाठ्यक्रम को लेकर प्रस्ताव बनाने को कहा है। उन्होंने छात्रों की सुविधा के अनुरूप रुचिकर पाठ्यक्रम के प्रस्ताव देने को कहा है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रवेश लें।

विश्वविद्यालय की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ बनाने के प्रयास हो रहे हैं इसके लिए विभागों से भी सलाह ली जा रही है।

कुलपति ने विभाग प्रमुखों के प्रस्ताव पर परीक्षण करने के लिए कमेटी बनाने की बात भी कही है जो यह देखेगी कि पाठ्यक्रम उपयोगी हो और वित्तीय स्थिति बेहतर बनाने वाला हो।

बताया गया है कि विभाग प्रमुखों के प्रस्ताव आने पर उसका परीक्षण किया जाएगा, ताकि छात्रों के लिए उपयोगी पाठ्यक्रम लागू हो सकें।

इसके अलावा विश्वविद्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों के कार्यालय आने-जाने को लेकर भी कहा गया कि समय पर कार्यालय आएँ, ताकि विद्यार्थियों को दिक्कत न हो।

Created On :   30 Jan 2024 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story