आईएसबीटी में सुरक्षा पर सवाल, गायब हो रहे पुर्जे व बैटरी

आईएसबीटी में सुरक्षा पर सवाल, गायब हो रहे पुर्जे व बैटरी
अनदेखी: ऑपरेटरों ने कहा- हर दिन 25 हजार लेने के बाद भी सुरक्षा नहीं दे पा रहे सिटी ट्रांसपोर्ट से जुड़े अधिकारी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

दीनदयाल बस टर्मिनल में बीते दिन एक बस जलकर खाक हो गई और दो बसों में आग लग गई। इस आग की घटना पर बस ऑपरेटरों ने नाराजगी व्यक्त की और आईएसबीटी में सुरक्षा बढ़ाने की माँग की। बस ऑपरेटरों ने कहा कि आईएसबीटी में बीते कई महीनों से कई तरह की अव्यवस्थाएँ हैं जिसकी ओर किसी तरह से ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। सिटी ट्रांसपोर्ट बस सर्विसेज लिमिटेड से जुड़े अधिकारी समस्याएँ बताने के बाद भी ध्यान नहीं देते हैं। 400 से 500 बसों से एवरेज हर दिन 25 हजार रुपए के करीब वसूली की जाती है लेकिन इसके बदले में हालत यह है कि बसों से पुर्जे तो कभी डीजल चोरी हो जाता है, बैटरी चोरी हो जाती है, कई अन्य तरह की समस्याएँ जिनको बताने के बाद भी समाधान नहीं है। इधर जेसीटीसीएल से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि बसों से स्थानक के रूप में केवल 41 रुपए लिया जा रहा है, 9 रुपए टैक्स में अदा होता है। इतनी राशि लेने के बाद भी सुरक्षा से लेकर हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है। आईएसबीटी में सुविधाएँ बेहतर बनी रहें इसके लिए ऑपरेटरों की भी जिम्मेदारी है।

अब निगरानी समिति भी नहीं बची

बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष पिंटू तिवारी कहते हैं कि ट्रांसपोर्ट सर्विसेज से जुड़े लोगों से अपनी पीड़ा कई बारी बताई गई पर समाधान नहीं होता है। पहले एक निगरानी समिति थी जिसमें ऑपरेटर भी शामिल होते थे उसको भी खत्म कर दिया। ऑपरेटरों की समस्याओं को प्रशासन को समझना होगा। इधर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के सचिन विश्वकर्मा कहते हैं कि आईएसबीटी में 9 गार्ड तैनात हैं, फायर स्टेशन है, हर तरह की सुविधा कम राशि लेने के बाद भी दी जा रही है। इसके बाद भी समस्या है तो उसका समाधान निकाला जाएगा। इसमें सबको अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए।

Created On :   12 Aug 2023 8:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story