Jabalpur News: चुनी पसंदीदा गाड़ी, पूरा हुआ आशियाने का सपना

चुनी पसंदीदा गाड़ी, पूरा हुआ आशियाने का सपना
  • दैनिक भास्कर ऑटोमोबाइल एंड प्रॉपर्टी एक्सपो 2025 का समापन
  • आखिरी दिन दिखा गजब उत्साह, सूफी संगीत संध्या का भी लोगों ने उठाया आनंद
  • कोई अपने फ्रेंड्स के साथ आया, तो कोई फैमिली के साथ पसंदीदा घर की चाहत को लेकर पहुंचा।

Jabalpur News: स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित परिसर में रहने के सपने को लेकर विजिटर्स एक्सपो में आए और उनका सपना भी पूरा हुआ। वहीं फैमिली कार भी लोगों ने खरीदी। जी हां, दैनिक भास्कर ऑटोमोबाइल और प्रॉपर्टी एक्सपो 2025 के आखिरी दिन बड़ी

संख्या में लोगों ने परिसर में शिरकत की। जहां कोई अपने फ्रेंड्स के साथ आया, तो कोई फैमिली के साथ पसंदीदा घर की चाहत को लेकर पहुंचा। साथ ही एक्सपो में सूफी नाइट्स ने भी लोगों को आकर्षित किया।

खूब छाए सूफी गीत

सुरधाम ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर गीतों की प्रस्तुतियां दीं। ऋषभ श्रीवास्तव के निर्देशन में कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

दिखा विजिटर्स का इंट्रेस्ट| विदित बिल्डर्स से अमित द्विवेदी ने बताया कि विदित विला, सिग्नेचर, फॉर्चून जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है। लोगों ने बुकिंग कर साइट विजिट किया और इंट्रेस्ट भी दिखाया।

पसंद आया प्रदूषण मुक्त परिसर| दत्त बिल्डर्स से पंकज कुलश्रेष्ठ ने बताया कि गुलाटी पेट्रोल पंप के समीप स्थित साइट पर फ्लैट्स हैं। इनमें बैंक फाइनेंस सुविधा भी है। प्राकृतिक सौंदर्य, फायर सेफ्टी सिस्टम और प्रदूषण मुक्त परिसर लोगों की चॉइस में है।

बेस्ट लोकेशन में शॉप शहर की बेस्ट लोकेशन पर शॉप खरीदने का सपना भी एक्सपो में पूरा हुआ। श्रीजानकी रमण प्लाजा से रोहित यादव ने बताया कि प्लाजा में किफायती दामों पर शॉप के विकल्प हैं। प्लाजा बड़ा फुहारा के समीप निवाड़गंज में है।

यह भी पढ़े -अफसरों ने पैदल घूमकर जिन अतिक्रमणों को हटवाया वे फिर से जम गए, जनता की आफत

एक्सटर के डिफरेंट वैरिएंट

प्रेस्टीज़ हुंडई के अमान मलिक ने बताया कि हुंडई एक्सटर के डिफरेंट वैरिएंट हैं। जिसमें पेट्रोल और डीजल के विकल्प हैं। फाइव सीटर कार का स्पोर्टी लुक भी शहरवासियों को खास पसंद आया।

एडवांस फीचर्स आए पसंद

फ्रंटियर टाटा के अमित प्रजापति ने बताया कि टियागो ईवी कार ने विजिटर्स को अट्रैक्ट किया। इसमें एडवांस फीचर्स हैं, जोकि राइड को कंफर्टेबल बनाते हैं। कर्व कार में भी लोगों का इंट्रेस्ट दिखा।

पसंद आया कार का स्पोर्टी लुक

अनमोल हुंडई से निशांत साहू ने बताया कि एक्सटर के फीचर्स और कलर्स विजिटर्स को पसंद आए। फाइव सीटर कार में यह बेस्ट ऑप्शन है। यंगस्टर्स ने कार के लुक को बहुत पसंद किया।

ट्रैवलिंग लवर्स की चॉइस, जीप

सिट्रोएन कार के सी3, एयरक्रॉस, ईसी3 मॉडल खास हैं। वहीं जीप से अरविंद रावत ने बताया कि जीप में भी चार मॉडल हैं, ट्रैवलिंग लवर्स की चॉइस लिस्ट में जीप टॉप में रहती है।

फैमिली के साथ पहुंचे लोग

सिलेक्ट टोयाेटा के अंशुल वैश्णव ने बताया कि अर्बन क्रूजर टेसर में सिटीजन का इंट्रेस्ट दिखा। इसके अलग-अलग वैरिएंट हैं, जिनमें लोगों की अपनी जरूरत और चॉइस के अकॉर्डिंग खरीदने की रुचि दिखी।

दिए गए स्पेशल ऑफर्स

सुपर हीरो जबलपुर से इकबाल खान ने बताया कि हार्ले डेविडसन, डेस्टिनी, एक्टिवा 125सीसी, एक्सएमके के मॉडल लोगों को पसंद आए। बुकिंग करवाने पर स्पेशल ऑफर्स और प्राइज भी दिए गए।


एक्टिवा में कलर्स के विकल्प

फ्रंटियर होंडा से शुभम सिंह ने बताया कि एक्टिवा और शाइन के अलग-अलग मॉडल में अपडेट फीचर्स हैं। एक्टिवा में मोबाइल चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसमें डिफरेंट कलर्स के ऑप्शन्स भी हैं।

मिले अट्रैक्टिव एक्सचेंज ऑफर्स

तिलकराज यामाहा के आशु राजपूत ने बताया कि जावा और यामाहा के डिफरेंट मॉडल्स शोकेज किए गए। अट्रैक्टिव एक्सचेंज ऑफर्स भी विजिटर्स को मिले, बुकिंग पर उपहार पाकर भी लोग खुश हुए।

Created On :   14 April 2025 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story