जबलपुर: रानी दुर्गावती विवि में इंजीनियरिंग और पैरामेडिकल कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव

रानी दुर्गावती विवि में इंजीनियरिंग और पैरामेडिकल कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव
  • यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, लिए गए निर्णय
  • प्रपोजल रखते हुए यूनिवर्सिटी विकास का ब्लू प्रिंट तैयार किए जाने का सुझाव दिया।
  • प्रस्ताव पर अन्य सदस्यों ने भी अमल करने के लिए सहमति दी।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में गुरुवार को कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता एवं कार्यपरिषद सदस्यों की उपस्थिति में कार्यपरिषद की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में नवनियुक्त कार्यपरिषद सदस्य चंद्रशेखर पटेल ने यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग एवं पैरामेडिकल कोर्स प्रारंभ करने पर विचार करने प्रपोजल रखते हुए यूनिवर्सिटी विकास का ब्लू प्रिंट तैयार किए जाने का सुझाव दिया। उनके प्रस्ताव पर अन्य सदस्यों ने भी अमल करने के लिए सहमति दी।

कार्यपरिषद की बैठक में एजेंडे के अनुसार कई प्रस्ताव रखे गए। इसमें कोड 28 में निजी महाविद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों के लिफाफे खुले। कार्यपरिषद के वरिष्ठ सदस्य डॉ. कैलाश जाटव ने वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राज्यपाल को इस यूनिवर्सिटी के लिए विशेष वित्तीय पैकेज प्रदान किए जाने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिया।

कार्यपरिषद सदस्य चंद्रशेखर पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय के परिसर को सुरक्षित करना आवश्यक है। विश्वविद्यालय का मास्टर प्लान बनाया जाए, ताकि नियोजित तरीके से भवन निर्माण हो सके।

उन्होंने बैंक चालान के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था बनाने का सुझाव दिया। बैठक के आरंभ में कुलपति प्रो. वर्मा एवं कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने नवनियुक्त कार्यपरिषद सदस्यों चन्द्रशेखर पटेल, डॉ. अनिता धुर्वे, प्रो. प्रियव्रत शुक्ल एवं प्रो. एस.एन. बागची का वाचिक स्वागत किया।

बैठक में कार्यपरिषद सदस्य प्रो. विवेक मिश्रा, प्रो. पी.के. खरे, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. संतोष जाटव, संयुक्त संचालक, कोष एवं लेखा रोहित सिंह कौशल एवं संजय कुमार त्रिपाठी तथा वित्त नियंत्रक सुरेश कतिया एवं सहायक कुलसचिव सुनीता देवड़ी उपस्थित रहे। बैठक में कार्यपरिषद सदस्य प्रो. विक्रमा प्रसाद पाण्डेय वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

Created On :   23 Feb 2024 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story