- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- परीक्षा कराए बिना परिणाम घोषित कर...
Jabapur News: परीक्षा कराए बिना परिणाम घोषित कर दिए रादुविवि ने

- छात्रों में आक्रोश, विवि प्रशासन पर उठ रहे गंभीर सवाल
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की लापरवाहियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
- परीक्षाओं को 3 मई और 5 मई को कराने की घोषणा करनी पड़ी है।
Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (रादुविवि) ने एक बार फिर अपनी लचर कार्यप्रणाली से शैक्षणिक जगत को हैरान कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल 2025 को बीबीए प्रथम वर्ष के परिणाम धड़ाधड़ घोषित कर दिए गए, जबकि "ओपन इलेक्टिव" विषय "डाटा एनालिसिस एंड विजुअलाइजेशन थ्रू स्प्रेडशीट" की परीक्षा कराना ही भूल गए थे।
आनन-फानन में अब 3 मई 2025 को सुबह 7 से 10 बजे तक इस परीक्षा के आयोजन का ताबड़तोड़ ऐलान किया गया है। गफलतबाजी का सिलसिला यहीं नहीं थमा, बीबीए द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2025 को पूरी घोषित कर दी गई थीं और परिणाम जारी करने की तैयारी भी कर ली गई थी, पर अब पता चला कि "रूरल बैंकिंग ऑफ इंडिया" (ओपन इलेक्टिव) और "डेस्कटॉप पब्लिशिंग" (वोकेशनल) जैसे महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं तो कराई ही नहीं गईं। अब इन परीक्षाओं को 3 मई और 5 मई को कराने की घोषणा करनी पड़ी है।
इसी प्रकार बीबीए होटल मैनेजमेंट के छात्र भी इस अव्यवस्था के शिकार हुए। 25 अप्रैल को परीक्षाएं समाप्त कर दी गईं, लेकिन "न्यूट्रीशन एंड डायबिटिक" विषय की परीक्षा का आयोजन ही नहीं किया गया था। अब इस परीक्षा के लिए भी 3 मई को पुनः परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे। डेढ़ दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएं इस गफलतबाजी का शिकार हुए हैं।
लापरवाही छात्रों पर पड़ रही भारी
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की लापरवाहियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नया मामला एक छात्रा के भविष्य से जुड़ा है, जिसके प्रवेश पत्र पर परीक्षा सेंटर का नाम गलत प्रिंट होने से छात्रा परीक्षा से वंचित हो गई।
ये है घटना- बीए स्वाध्यायी की एक छात्रा के पूरक परीक्षा के प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र के रूप में जानकीरमण महाविद्यालय अंकित किया गया था। छात्रा समय पर उक्त केंद्र पहुंची, परीक्षा कक्ष में बैठी, प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका भी प्राप्त कर ली लेकिन एक घंटे बाद परीक्षा निरीक्षक ने उसे यह कहकर बाहर निकाल दिया कि उसका वास्तविक परीक्षा केंद्र तो नवयुग कॉलेज है।
भागती-दौड़ती छात्रा जब नवयुग कॉलेज पहुंची, तो वहां उसे दो टूक कह दिया गया कि उसे अनुपस्थित घोषित कर दिया गया है और अब परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकती। पीड़ित छात्रा ने इस मामले की शिकायत रादुविवि के कुलसचिव से की है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सचिन रजक ने मांग की कि इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो। कुलसचिव डॉ. आरके बघेल का कहना है कि छात्रा की शिकायत को संज्ञान में लिया गया है, जांच करवाकर छात्रा के हित में निर्णय किया जाएगा।
Created On :   29 April 2025 5:31 PM IST