Jabalpur News: प्रमुख सचिव ने कहा-जल्द पूरी हों आवासीय परियोजनाएँ

निगम के अफसरों ने बताया आर्थिक संकट के कारण लेट हो रहे काम

Jabalpur News । नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने बुधवार को निर्देश दिया कि नगर िनगम द्वारा संचालित आवासीय और अन्य परियोजनाओं का काम जल्द पूरा किया जाए। इस पर नगर निगम के अफसरों ने बताया कि आर्थिक संकट के कारण परियोजनाअों के काम लेट हो रहे हैं। इस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ। इसके पूर्व प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने मानस भवन स्मार्ट सिटी कार्यालय में बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास एवं अमृत योजना के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में निगमायुक्त प्रीति यादव ने पाॅवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से आवासीय योजनाओं और अमृत योजना के अंतर्गत संचालित सीवर कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की। जिसमें बताया गया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब का मुख्य कारण आर्थिक स्थितियाँ हैं। उन्होंने नगर निगम की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए गंभीरता के साथ मंथन करने की बात पर जोर दिया। प्रमुख सचिव ने आवासीय परियोजनाओं और अमृत योजना के अंतर्गत संचालित सीवर और पेयजल संबंधी कार्यों को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। बैठक में नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के संयुक्त संचालक परमेश जलोटे सहित नगर निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, सहायक आयुक्त और विभागीय प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Created On :   29 Jan 2025 11:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story