जबलपुर: अवैध ब्लास्टिंग से खम्भा धराशायी मानेगाँव में घंटों बंद रही बिजली

अवैध ब्लास्टिंग से खम्भा धराशायी मानेगाँव में घंटों बंद रही बिजली
  • गाँव वालों की पुलिस में शिकायत, जाँच कर रही पुलिस
  • पुलिस विभाग पहले राजस्व और माइनिंग विभाग से इस संबंध में जाँच प्रतिवेदन मिलने का इंतजार कर रहा है।
  • बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि पोल गिरने से करीब एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बरगी के मानेगाँव क्षेत्र में सोमवार को अवैध ब्लास्टिंग के चलते बिजली का खम्भा गिर गया। इसके चलते क्षेत्र के करीब 15 से 20 गाँवाें एवं दो एचटी कनेक्शन की बिजली घंटों तक बंद रही।

बिजली अधिकारियों को शिकायत के बाद पोल को खड़ा किया गया। जिसके बाद बिजली की आपूर्ति बहाल हो सकी। फिलहाल इस मामले में बिजली कंपनी द्वारा थाने में शिकायत की गई है। पुलिस ने मामले को जाँच में लिया है। अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

बताया जाता है कि पुलिस विभाग पहले राजस्व और माइनिंग विभाग से इस संबंध में जाँच प्रतिवेदन मिलने का इंतजार कर रहा है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को मानेगाँव क्षेत्र में ब्लास्ट से गाँव के लोग भयभीत हो गए। वहीं यहाँ लगे विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए। काफी देर तक यहाँ की विद्युत व्यव स्था ठप रही। गाँव वालों का आरोप है कि कुछ लोगों के द्वारा अवैध माइनिंग की जा रही है।

वहीं पुलिस का कहना है कि यहाँ लीज पर खदानें दी जाती हैं। इसलिए माइनिंग का काम होना यहाँ आम बात है। अब पुलिस इस बात की जाँच करेगी कि माइनिंग का कार्य किसे दिया गया है।

बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि पोल गिरने से करीब एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के संचारण एवं संधारण वृत्त के अधीक्षण अभियंता नीरज कुचया समेत अन्य अफसर भी मौके पर पहुँचे थे।

सबसे पहले बिजली व्यवस्था ठीक की गई। लोगों ने कहा कि इसकी जाँच कर ठोस कार्रवाई की जाए। इस पर उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

Created On :   1 May 2024 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story