- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वाहन में हैंडल लॉक लगाने पर लगा रहे...
Jabalpur News: वाहन में हैंडल लॉक लगाने पर लगा रहे जुर्माना, यात्री व उनके परिजन परेशान

- स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर छह की ओर पार्किंग स्टैंड संचालक की मनमानी, सुरक्षा कर्मी भी मौन
- प्लेटफाॅर्म नंबर 6 की ओर के वाहन पार्किंग संचालक द्वारा वाहनों में लॉक लगाने पर जुर्माना वसूल किया जा रहा है।
Jabalpur News: रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के दावे तो करता है पर असल में ये हकीकत से कोसों दूर नजर आ रहा है। रेलवे अधिकारियों की बेपरवाही का आलम ये है कि वाहन स्टैंड संचालक ने मनमर्जी से एक नया फरमान जारी कर यात्रियों को मुसीबत को और बढ़ा दिया है। यह फरमान है वाहन के हैंडल में लॉक लगाने पर जुर्माना लगाने का।
पहले तो प्लेटफाॅर्म नंबर एक की ओर बूम बैरियर लगाकर वाहनों से वसूली, 6 मिनट में भी वाहन बाहर निकलने पर पार्किंग शुल्क की वसूली कर लोगों को परेशान किया जा रहा था। अब प्लेटफाॅर्म नंबर 6 की ओर के वाहन पार्किंग संचालक द्वारा वाहनों में लॉक लगाने पर जुर्माना वसूल किया जा रहा है।
यहां पार्किंग में इस आशय के बड़े-बड़े बैनर लगाए गए हैं कि वाहन लॉक करने पर जुर्माना वसूला जाएगा। आम आदमी वाहन चोरी होने के भय से अपने वाहनों में लाॅक लगाते हैं भले ही वह पार्किंग में ही क्यों न खड़े हों। उनकी ये सतर्कता अब उनके लिए परेशानी का सबब बन गई है। वाहन में लॉक लगाने पर उन्हें जुर्माना देना पड़े तो यह आम लोगों व यात्रियों के साथ ज्यादती नहीं तो और क्या है।
सुरक्षा कर्मी भी ध्यान नहीं दे रहे
रविवार को प्लेटफाॅर्म नंबर 6 की ओर आने वाले दिलीप सिंह गौर, संतोष कुरील, हेमंत अयाची ने बताया कि वाहनों की सुरक्षा के लिए लॉक किया जाता है मगर यहां हो रही मनमानी रोकने न तो सुरक्षा कर्मी ही तैनात हैं और न ही रेलवे का कोई अधिकारी ध्यान दे रहा है। मजबूरी में वाहनों के लॉक खोलकर खड़े किए जा रहे हैं।
Created On :   28 April 2025 5:33 PM IST