जबलपुर: पीएम का रोड शो 7 को, तेज हुईं तैयारियाँ

पीएम का रोड शो 7 को, तेज हुईं तैयारियाँ
  • पीएम मोदी के आगमन को लेकर भाजपा ने आयोजित की बैठक, लिए गए कई निर्णय
  • प्रत्येक कार्यकर्ता से रोड शो को सफल बनाने की अपील भी की है।
  • पीएम का गर्मजोशी से स्वागत करने का भी निर्णय लिया गया।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 7 अप्रैल को शहर आगमन होने जा रहा है। इस दौरान वे रोड शो भी करेंगे। इसके पूर्व तैयारियाँ करने भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की मौजूदगी में रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई।

बैठक में श्री सिंह ने कहा यह प्रसन्नता व गौरव का विषय है कि दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेता के रूप में अपनी छवि बना चुके हमारे प्रधानमंत्री का आगमन लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहा है। बैठक में ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, प्रदेश मंत्री नंदनी मरावी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अजय विश्नोई, सुशील तिवारी इंदु, अभिलाष पांडे एवं अश्वनी परांजपे आदि की मौजूदगी में पीएम का गर्मजोशी से स्वागत करने का भी निर्णय लिया गया।

क्लस्टर प्रभारी विजयवर्गीय ने किया निरीक्षण

मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं जबलपुर लोकसभा क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री के आगामी रोड शो के पूर्व गुरुवार को उक्त मार्ग का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, सुभाष तिवारी रानू, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से रोड शो को सफल बनाने की अपील भी की है।

पीले चावल के साथ दिया जाएगा आमंत्रण: सिंह

प्रधानमंत्री के शहर आगमन पर अधिकाधिक लोग शामिल हो सकें, इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल देकर आमंत्रण दिया जाएगा। ऐसी जानकारी पत्रकारवार्ता में लोनि मंत्री राकेश सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होने शहर का बच्चा-बच्चा उत्साहित है और इस दौरान बेहतरीन सजावट के साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ता भी मौजूद रहेगा, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। पीएम ने पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है।

उनका आगमन गर्व का विषय है। इस दौरान नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, राजकुमार पटेल आदि उपस्थित थे।

Created On :   5 April 2024 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story