जबलपुर: दैनिक भास्कर के पौधे अपने परिजन अभियान के अंतर्गत बिलाबांग स्कूल में आयोजित हुई पौधारोपण एवं सीड बॉल मेकिंग वर्कशॉप

दैनिक भास्कर के पौधे अपने परिजन अभियान के अंतर्गत बिलाबांग स्कूल में आयोजित हुई पौधारोपण एवं सीड बॉल मेकिंग वर्कशॉप
  • बच्चों ने लिया प्रकृति को हरा-भरा बनाने का संकल्प
  • आज लगाया पौधा, हमारा कल बनाएगा बेहतर
  • प्रकृति को सहेजने के लिए हर एक व्यक्ति काे जागरूक होना चाहिए।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आज लगाए पौधे ही आगे चलकर हमें स्वच्छ वातावरण देंगे। हर एक पौधा प्रकृति के लिए अनमोल है। इस उद्देश्य से दैनिक भास्कर द्वारा पौधे अपने परिजन अभियान के अंतर्गत सीड बॉल मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन बिलाबांग स्कूल में हुआ।

जहाँ स्टूडेंट्स ने सीड बॉल बनाने के साथ इसका उपयोग कहाँ और कैसे करना है, इसके बारे में भी जाना। स्टूडेंट्स ने कैम्पस में औषधीय पौधे लगाए। विशेषज्ञ ने विद्यार्थियों को सीड बॉल बनाने का सही तरीका भी समझाया।

बच्चों को नेचर से जोड़ने की बेहतरीन कोशिश

प्रकृति को सहेजने के लिए हर एक व्यक्ति काे जागरूक होना चाहिए। बिलाबांग स्कूल की संचालिका अर्पिता मालपाणी ने कहा कि दैनिक भास्कर की यह पहल बच्चों को नेचर के प्रति अवेयर करने की बेहतरीन कोशिश है।


इससे बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति अवेयरनेस आएगी। वे पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करना भी सीखेंगे। बच्चे जब अपने हाथों से पौधे लगाएँगे, तो वे इसका महत्व भी जानेंगे। इस दौरान प्राचार्य सायमा खान उपस्थित रहीं।

शेड में सुखाएँ बीज और बॉल्स

सीड बॉल बनाने के लिए बीज को घर पर तैयार कर सकते हैं। इन बीजों को सनलाइट में नहीं, बल्कि शेड के नीचे सुखाना चाहिए। मंगलायतन यूनिवर्सिटी के डीन फैकल्टी इन एग्रीकल्चर डॉ. सुरेश पी. तिवारी ने बच्चों को बताया कि सीड बाॅल बनाने के लिए उपयुक्त मिट्टी की जरूरत होती है।

बॉल बनाते वक्त मिट्टी इतनी ही गिली होनी चाहिए जो हाथों में चिपके न। फिर इन्हें शेड के नीचे सुखाना चाहिए। इन बॉल्स को पहाड़ों और मैदानों में थ्रो करना चाहिए। वर्कशॉप में रूपल ज्योतिषी भी उपस्थित रहे।

सीखा पौधे लगाने का सही तरीका

वर्कशॉप में मैंने जाना कि केवल मिट्टी में पौधा लगा देने से बात नहीं बनती, बल्कि इसकी भी एक प्रोसेस होती है। यहाँ पर सीखी प्रोसेस को फॉलो करते हुए मैं भी पौधे लगाऊँगी और सीड बॉल तैयार करूँगी।

गौरांगी भनोट, स्टूडेंट

मिलेगा अच्छा वातावरण

पौधे हमारे लिए बहुत जरूरी हैं। आज जब पौधे लगाएँगे, तभी हमें आगे चलकर एक अच्छा वातावरण मिलेगा। यह जानकारी मिलने के बाद मेरा भी इंट्रेस्ट प्लांटेशन में बढ़ गया है। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाऊँगी।

अनिका अवस्थी, स्टूडेंट

पौधों की सुरक्षा का संकल्प

वर्कशॉप में सीड बॉल बनाना सीखा, साथ ही हमने पौधे लगाकर उसकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया। स्कूल में भी हर शनिवार को ईको-क्लब के साथ मिलकर पौधारोपण करते हैं।

अनघ अग्रवाल, स्टूडेंट

शहर को बनाना है हरा-भरा

एक्सपर्ट ने बड़ी रोचकता के साथ सीड बाॅल बनाना सिखाया। हमने भी मिलकर शहर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया, ताकि प्रकृति प्रदूषण मुक्त हो सके। पौधे लगाकर बहुत अच्छा लगा।

रेयांश जिवानी, स्टूडेंट

Created On :   26 July 2024 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story