जबलपुर: एक कह रहा अवैध चाैपाटी को हटाओ और दूसरा हटा नहीं रहा

एक कह रहा अवैध चाैपाटी को हटाओ और दूसरा हटा नहीं रहा
  • अधिकारियों में सामंजस्य की कमी से कछपुरा ओवर ब्रिज पर बढ़ी अराजकता
  • संबंधित जिम्मेदार खामोश बने हुए हैं
  • दुकानों के सामने अपनी गाड़ियाँ खड़ी कर देते हैं और इसी कारण जाम लगना शुरू

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर का ऐसा कोई भी इलाका नहीं है जहाँ अवैध तौर पर संचालित दुकानें लगती नजर न आती हों। ऐसा ही कुछ कछपुरा ओवर ब्रिज पर भी देखने को मिल रहा है। जहाँ दोपहर हाेते ही दर्जनभर स्ट्रीट फूड, कपड़े, जूते, सिम कार्ड, ड्राय फ्रूट्स, स्वेटर एवं क्रॉकरी आइटम्स की दुकानें धड़ल्ले से लगनी शुरू हो जाती हैं।

इस दौरान न केवल लम्बा जाम लगने बल्कि सड़क हादसे होने और बड़ी मात्रा में गंदगी फैलने की समस्या भी सामने आ रही है, लेकिन इसके बावजूद संबंधित जिम्मेदार खामोश बने हुए हैं।

दोपहर हाेते ही लगने लगती हैं दुकानें

क्षेत्रीयजनों की मानें तो यादव कॉलोनी से कछपुरा ब्रिज की ओर दोपहर होते ही दुकानें लगनी शुरू हो जाती हैं। इसके बाद जैसे-जैसे शाम ढलती है, वैसे-वैसे चाय-पान की दुकानों से शुरुआत होकर फल, चाट-फुल्की, माेमोस, सिम कार्ड, जूते, कपड़े, क्रॉकरी आइटम्स, ड्राय फ्रूट्स और फूल बेचने संबंधी करीब 1 दर्जन दुकानों का संचालन शुरू हो जाता है।

इन दुकानों के कारण जब लोग स्कूल, कॉलेज, ऑफिस एवं बाजारों से घर वापस लौटते हैं, तब उन्हें ब्रिज पर लगी दुकानों और उनके आसपास खड़े वाहनों के कारण आवागमन करने में परेशानियाँ झेलनी पड़ती हैं।

ग्राहक आते ही लगने लगता है लम्बा जाम

कछपुरा ओवर ब्रिज पर लगने वाली इन दुकानों में शाम होते-होते ग्राहकों की संख्या भी बढ़ने लगती है। इस दौरान दूर-दूर से आने वाले युवा वर्ग के अलावा ईवनिंग वॉक पर निकले लोग भी ब्रिज पर मनोरंजन के लिए आकर रुकने लगते हैं।

इतना ही नहीं दोपहिया और चारपहिया वाहन लेकर आने वाले ग्राहक इन्हीं दुकानों के सामने अपनी गाड़ियाँ खड़ी कर देते हैं और इसी कारण जाम लगना शुरू हो जाता है, जो कि देर रात्रि तक यह सिलसिला बना रहता है।

कछपुरा ओवर ब्रिज पर अवैध रूप से लगने वाली दुकानों पर कार्रवाई करने हमने कई बार अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों से चर्चा की, लेकिन इसके बावजूद न तो वे कभी निरीक्षण करते हैं और न ही दल प्रभारी को ही यहाँ भेजते हैं। इस तरह हमारी बात नहीं सुनने के कारण ये समस्या बनी हुई है।

दिनेश प्रताप सिंह, बाजार अधीक्षक, नगर निगम

कछपुरा ओवर ब्रिज पर लगने वाली दुकानों को हमारे द्वारा लगातार हटवाया जाता है। लेकिन शाम को अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई नहीं होने का फायदा उठाकर कुछ लोग दुकानें लगा लेते हैं। मैं सभी की बातें सुनता हूँ और हमारे द्वारा नियमित रूप से कार्रवाई भी की जाती है।

सागर बोरकर,अतिक्रमण अधिकारी, नगर निगम

Created On :   24 Jan 2024 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story