- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निवाबूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने...
जबलपुर: निवाबूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने कैशलेस स्वीकृत करने के बाद रिजेक्ट कर दिया क्लेम
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
पॉलिसी कराने के बाद भी बीमा कंपनी इलाज के लिए सहारा नहीं दे रही है। बीमा कंपनी पहले कैशलेस स्वीकृत करती है और बाद में रिजेक्ट कर रही है। पीड़ितों का आरोप है कि जिम्मेदार आम लोगों के साथ गोलमाल करने में लगे हुए हैं। ऐसी ही शिकायत दिल्ली निवासी अविनाश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि निवाबूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है। बीमा अधिकारियों ने बीमा करते समय अनेक दावे किए थे, पर जरूरत पड़ने पर हाथ खड़े कर लिए गए। उनके द्वारा तीन साल से बीमा प्रीमियम दिया जा रहा है। अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इलाज के दौरान बीमा कंपनी में कैशलेस के लिए मेल किया गया था। मेल करने पर जिम्मेदारों ने स्वीकृत कर दिया था। अस्पताल प्रबंधन ने इलाज करना शुरू कर दिया और छुट्टी के दिन फाइनल बिल बीमा कंपनी को भेजा तो उन्होंने कुछ दस्तावेज माँगे और उसके बाद अचानक उन्हें बीमा अधिकारियों ने निरस्त कर दिया। बीमित ने स्वयं संपर्क किया तो बीमा अधिकारियों ने बिल सबमिट करने पर भुगतान देने का दावा किया था और क्लेम नंबर 700478 जनरेट भी किया था, पर बीमा अधिकारी अब नो क्लेम कर पीड़ित की सुनवाई तक नहीं कर रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ निवाबूपा हेल्थ इंश्योरेंस के अधिकारियों ने धोखा किया है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।
Created On :   13 Sept 2023 9:07 AM GMT