- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्लेटफाॅर्म- एक पर 6 मिनट और 6 पर...
Jabalpur News: प्लेटफाॅर्म- एक पर 6 मिनट और 6 पर आने-जाने की कोई लिमिट नहीं

- स्टेशन एक, नियम दो: जबलपुर पीएल नंबर-एक की पार्किंग में बूम बैरियर, एंट्री-एग्जिट अलग-अलग, मगर पीएल नंबर-छह में क्यों नहीं
- जबलपुर मुख्य स्टेशन में ड्रॉप एंड गो के लिए 6 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
- स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में संचालित पार्किंग के एक से नियम बनाए गए हैं जिनका पालन कराया जा रहा है।
Jabalpur News: मंडल के मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-एक में बूम बैरियर लगा दिया गया है। इस बैरियर के माध्यम से वाहनों को पार्किंग में प्रवेश दिया जा रहा है। इससे पहले इस ओर आने वाले दो मार्गों को बंद कर दिया गया है। इन दो मार्गों से केवल पैदल यात्री ही आ-जा सकते हैं। इसके अलावा वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिसका काफी विराेध भी हुआ था।
अब पूरे रेलवे में इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर एक ही स्टेशन में दो अलग-अलग नियम कैसे लागू हो सकते हैं। जहां एक नंबर प्लेटफाॅर्म की पार्किंग में बूम बैरियर लगाया गया है तो वहीं प्लेटफाॅर्म नंबर-6 की ओर पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही को स्वतंत्र कर दिया गया है। आखिर रेल प्रशासन की इस दोहरी नीति के पीछे मंशा क्या है।
ड्रॉप एंड गो में क्याें खड़े किए जा रहे वाहन
लोगों का यह भी कहना है कि जबलपुर मुख्य स्टेशन में ड्रॉप एंड गो के लिए 6 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस नियम का पालन केवल प्लेटफाॅर्म नंबर-एक की ओर हो रहा है, जबकि प्लेटफाॅर्म नंबर-6 की ओर आने वाले वाहनों के लिए कोई समय निर्धारित नहीं है।
स्टैंड में तैनात कर्मी के ऊपर है कि वे किससे कितना शुल्क वसूल रहा है। वहीं जब नियम में है कि ड्रॉप एंड गो में वाहन खड़े नहीं किए जाएंगे, इसके बाद भी पीएल-वन की ओर वाहन खड़े हो रहे हैं, इन्हें अलग कराने कोई कर्मचारी प्रयास तक नहीं कर रहा है।
24 घंटे में वाहनों की आवाजाही अनुमानित
पीएल-एक की ओर
दो-पहिया वाहन 1500
चार-पहिया वाहन 500
पीएल-छह की ओर
दो-पहिया वाहन 2000
चार-पहिया वाहन 800
रेट एक सुविधा अलग-अलग
रेलवे स्टेशन के दोनों ओर संचालित किए जा रहे वाहन पार्किंग में सुविधा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। प्लेटफाॅर्म नंबर-एक की ओर जहां बूम बैरियर, दो मार्गों को बंद कर केवल एक मार्ग से एंट्री और दूसरे से निकासी व बड़े क्षेत्रफल में वाहनों की पार्किंग की सुविधा दी जा रही है तो वहीं प्लेटफाॅर्म नंबर-6 पर तीन मार्गों में वाहनों का आवागमन होता है जबकि दोनों स्टैंडों में वाहनों से शुल्क एक समान दो-पहिया वाहन से 10 रुपए व चार-पहिया वाहन से 20 रुपए लिया जा रहा है।
स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में संचालित पार्किंग के एक से नियम बनाए गए हैं जिनका पालन कराया जा रहा है। जिस पार्किंग में नियमों का पालन नहीं होना पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करते हुए पेनाल्टी लगाई जाएगी।
- शशांक गुप्ता, सीनियर डीसीएम-टू
Created On :   23 April 2025 2:28 PM IST