- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अनियमितता..कागजों में ही बांट दिया...
Jabalpur News: अनियमितता..कागजों में ही बांट दिया मध्यान्ह भोजन
- जिला शिक्षा केंद्र ने जारी किए नोटिस
- गलती जाहिर होते ही आनन-फानन में जिला शिक्षा केंद्र ने सभी 21 प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Jabalpur News: अवकाश के दिन जिले के 11 स्कूलों में कागजों में ही मध्यान्ह भोजन बांट देने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही 10 स्कूल के शिक्षकों ने एएमएस पोर्टल पर गलत जानकारी अपलोड कर दी। गलती जाहिर होते ही आनन-फानन में जिला शिक्षा केंद्र ने सभी 21 प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित एएमएस पोर्टल के माध्यम से सभी शासकीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों को प्रत्येक शैक्षणिक दिवस में मध्यान्ह भोजन वितरण की रिपोर्टिंग की जाती है।
इसी पोर्टल पर 18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे का अवकाश होने के बावजूद 11 स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने छात्रों की उपस्थिति अपलोड कर दी, जबकि छात्र उपस्थित ही नहीं थे। इसी प्रकार 10 स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने अनाज उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दर्ज कर दी। इस मामले में सभी 21 स्कूलों के जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जमकर लगाई फटकार
जिला परियोजना समन्वयक के द्वारा जारी पत्र में फटकार के साथ लिखा है कि यह प्रतीत होता है कि आपके द्वारा यह कार्य गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, जिससे राज्य स्तर पर जिले की छवि धूमिल हो रही है। इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी, जिसके लिए आप स्वमेव उत्तरदायी होंगे।
इन स्कूलों में हुई गफलतबाजी
जिन स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने बच्चों को भोजन कराए बिना ही झूठी जानकारी पोर्टल पर अपलोड की है, इनमें शा.बा.मा.शा. गोसलपुर, शा.प्रा.शा. जुनवानी, सिहोरा, शा.प्रा.शा. खागामाउ, सिहोरा, शा.प्रा.शा. खम्हरिया, सिहोरा, शा.क.मा.शा. खितौला बस्ती, सिहोरा, शा.मा.शा. सिहोरा, शा.प्रा.शा. सरैहा टोला, कुण्डम, शा.मा.शा. जमुनिया, मझौली, शा.प्रा.शा. सुंदरपुर, मझौली, शा.प्रा.शा. पीपर टोला चरौआ घाट, शहपुरा, शा.मा.शा. नया नगर, शहपुरा के नाम शामिल हैं।
Created On :   23 April 2025 2:11 PM IST