- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्मदा किनारे बसे जबलपुर में...
New Delhi News: नर्मदा किनारे बसे जबलपुर में लॉजिस्टिक स्पेशल इकोनोमिक जोन बनाने की मांग
![नर्मदा किनारे बसे जबलपुर में लॉजिस्टिक स्पेशल इकोनोमिक जोन बनाने की मांग नर्मदा किनारे बसे जबलपुर में लॉजिस्टिक स्पेशल इकोनोमिक जोन बनाने की मांग](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/03/1400041-1.webp)
- जबलपुर में लॉजिस्टिक स्पेशल इकोनोमिक जोन बनाने की मांग
- राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकी की मांग
New Delhi News : भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकी ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि नर्मदा किनारे बसा जबलपुर देश के केंद्र में होने के चलते उसे लोजिस्टिक स्पेशल इकोनोमिक जोन बनाया जाना चाहिए। सांसद बाल्मीकी ने सदन में विशेष उल्लेख के माध्यम से कहा कि ऐसा करने से व्यापार, निवेश एवं राेजगार के नये अवसर सृजित होंगे। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि इकोनोमिक जोन के अलावा यहां पर एक लोजिस्टिक सेन्टर आफ एक्सीलेंस की भी स्थापना की जानी चाहिए जो अनुसंधान और नवीन तकनीकी के माध्यम से देश के लोजिस्टिक क्षेत्रों को और अधिक सशक्त बनायेगा। उनका कहना था कि जबलपुर में एक नवीनीकृत और उच्च क्षमता वाला हवाई अड्डा भी हो जो इसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए सक्षम बनायेगा। भारतीय जनता पार्टी के ही सुमेर सिंह सोलंकी ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार के नवोदय, केंद्रीय विद्यालयों एवं राज्य सरकारों के माध्यमिक विद्यालयों में कृषि शिक्षा अध्ययन की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिसमें कृषि नवीनतम तकनीकी के सहारे आधुनिक बढ़ावा मिल सके और कृषि उत्पादों में वृद्धि हो सके।
10 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया
भारतीय जनता पार्टी के सतना से लोकसभा सदस्य गणेश सिंह ने कहा है कि देश के सामने आज सबसे बड़ी समस्या है गरीबी को दूर करना जो आजादी के समय से ही चली आ रही है, परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी को समाप्त करने के लिए विभिन्न कदम उठाये हैं और 10 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। गणेश सिंह ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि हमारी पार्टी की सरकार ने प्रयागराज में महाकंुभ का इतने अच्छे ढंग से प्रबंध कर रही है कि दुनिया भर में उसकी अच्छी प्रशंसा हो रही है परंतु विपक्षी दल इसके चलते बोखला गये है और तरह तरह से आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव भी राज्य के विकास के लिए कई कदम उठा रहे हैं।
Created On :   3 Feb 2025 10:18 PM IST