जबलपुर: एमयू प्रबंधन ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गढ़ा थाने में कराई एफआईआर, लावारिस मिले बंडल

एमयू प्रबंधन ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गढ़ा थाने में कराई एफआईआर, लावारिस मिले बंडल
  • कर्मचारियों के आवास के लिए कुछ पुराने भवनों का रिनोवेशन किया जा रहा है
  • सभी उत्तरपुस्तिकाओं को नए भवन में रखवा दिया गया है
  • अज्ञात लोगों के विरुद्ध गढ़ा थाने में एफआईआर करने की शिकायत दी है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में उत्तरपुस्तिकाएँ फिर से चर्चा में हैं। ताजा मामला पी-टाइप क्वार्टर में रखी गईं उत्तरपुस्तिकाओं से जुड़ा है। चर्चा है कि यहाँ कॉपियों के बंडल लावारिस हालत में मिले हैं।

कर्मचारियों के आवास के लिए कुछ पुराने भवनों का रिनोवेशन किया जा रहा है उन्हीं के समीप उत्तर पुस्तिकाओं के पुराने बंडल मिले हैं। इससे पहले उत्तरपुस्तिकाओं को जलाने, गीली होने और टाॅयलेट में मिलने जैसे मामले प्रकाश में आ चुके हैं।

ताजा मामले को लेकर मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इसे असामाजिक तत्वों की शरारत बताया है और पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शिकायत भी दी है।

विवि के रजिस्ट्रार डॉ. पुष्पराज बघेल का कहना है कि पी-टाइप क्वार्टर में नष्ट करने के लिए पुरानी उत्तरपुस्तिकाएँ रखवाई गई थीं। ये वर्ष 2017-18 से पहले की हैं। यहाँ कुछ असामाजिक तत्वों को मूवमेंट है, जिनकी नजर उत्तरपुस्तिकाओं पर थी।

सभी उत्तरपुस्तिकाओं को नए भवन में रखवा दिया गया है। अज्ञात लोगों के विरुद्ध गढ़ा थाने में एफआईआर करने की शिकायत दी है।

Created On :   8 Feb 2024 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story