जबलपुर: एमपी ट्रांसको ने विकसित किया ओपन एक्सेस डिजिटल पोर्टल

एमपी ट्रांसको ने विकसित किया ओपन एक्सेस डिजिटल पोर्टल
  • फर्मों और लाइसेंसी को नहीं काटने होंगे भोपाल और जबलपुर के चक्कर
  • बिजली मुख्यालय जबलपुर के चक्कर बार-बार नहीं काटने होंगे
  • इंट्रा स्टेट ओपन एक्सेस आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएँगे

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मध्यप्रदेश पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी ने एक नवाचार करते हुए सभी को चौंका दिया है। इसके जरिए कम्पनी ने ओपन एक्सेस के लिए डिजिटल पोर्टल विकसित किया है। इसके जरिए कोई भी फर्म, उपभोक्ता या लाइसेंसी सीधे पोर्टल पर जाकर एक्सेस हासिल कर लेंगे जिससे उन्हें भोपाल और बिजली मुख्यालय जबलपुर के चक्कर बार-बार नहीं काटने होंगे।

मध्य प्रदेश पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक समीर नगोटिया ने बताया कि कंपनी द्वारा लाइसेंसी या विद्युत उत्पादन में लगे व्यक्ति, फर्म या उपभोक्ता की सहूलियत को दृष्टिगत रखते हुए एक डिजिटल पोर्टल विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से इंट्रा स्टेट ओपन एक्सेस आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएँगे।

इस प्रक्रिया से जहाँ पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा, वहीं न्यू इंडिया के लिए डिजिटल इंडिया अभियान से एमपी ट्रांसको भी जुड़ गया है। इस पोर्टल को विकसित करने में कार्यपालन अभियंता आनंद शुक्ला का मुख्य योगदान रहा।

क्या है ओपन एक्सेस

ओपन एक्सेस ऐसा प्रावधान है जिसमें उपयुक्त आयोग द्वारा निर्दिष्ट नियम के अनुसार किसी लाइसेंस धारी, उपभोक्ता या उत्पादन में लगे व्यक्ति, फर्म द्वारा ट्रांसमिशन लाईनो से जुड़ी सुविधाओं को प्राप्त किया जाता है। पहले इसके लिए भौतिक दस्तावेज प्रस्तुत कर आवेदन करने की लंबी प्रकिया पूरी करनी पड़ती थी। इसी के लिए पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने डिजिटल पोर्टल विकसित कर दिया है।

Created On :   20 Jan 2024 10:34 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story