जबलपुर: जबलपुर से होकर अयोध्या रूट पर जाने वाली हर ट्रेन की निगरानी

जबलपुर से होकर अयोध्या रूट पर जाने वाली हर ट्रेन की निगरानी
  • हर ट्रेन पर नजर, प्लेटफाॅर्म में अतिरिक्त फोर्स तैनात
  • आरपीएफ व जीआरपी मुस्तैद
  • बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड द्वारा स्टेशन पर चैकिंग की गई

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अयोध्या में भव्य आयोजन के चलते देश भर से श्रद्धालु अयोध्या पहुँच रहे हैं। इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। रेलवे भी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष सावधानी बरत रहा है।

जबलपुर मंडल में भी इस रूट पर अनेक ट्रेनें गुजर रही हैं। इस लिहाज से जबलपुर मुख्य स्टेशन से लेकर मंडल के हर स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा विशेष सुरक्षा बरती जा रही है। हर ट्रेन की निगरानी की जा रही है। स्टेशनों पर अतिरिक्त फोर्स लगाया गया है। डॉग स्क्वॉड से जाँच तक कराई जा रही है।

मुख्य स्टेशन पर रविवार की शाम आरपीएफ कमांडेंट अरुण कुमार त्रिपाठी, थाना प्रभारी इरफान मंसूरी सहित जीआरपी के अधिकारियों ने जबलपुर व मदन महल स्टेशन में जाँच की। इस दौरान ट्रेनों के कोच में जाकर यात्रियों के लगेज तक चैक किए गए। बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड द्वारा स्टेशन पर चैकिंग की गई व ट्रेनों में भी जाँच अभियान चलाया गया।

सुविधा पर विशेष जोर

अयोध्या के लिए जा रहीं ट्रेनों पर रेलवे द्वारा विशेष नजर रखने के साथ ही सुरक्षा और यात्री सुविधाओं पर जोर दिया जा रहा है।

मंडल के काॅमर्शियल विभाग के स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि स्टेशन पर ट्रेन के पहुँचते ही कोच में जाकर यात्रियों से उनकी समस्याओं को पूछें और उसका तत्काल निराकरण करें। इसके अलावा कोच में पानी और सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

साधु-संतों पर फोकस

रेलवे के अधिकारियों द्वारा अयोध्या रूट की ट्रेनों पर सफर कर रहे साधु-संतों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस दौरान उनकी सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। उनको भोजन-पानी की भी सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

Created On :   22 Jan 2024 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story