- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- देर रात कार सवार बदमाशों ने की दो...
Jabalpur News: देर रात कार सवार बदमाशों ने की दो लूट

Jabalpur News । मंगलवार की रात बेखौफ होकर सड़क पर निकले कार सवार बदमाशों ने लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। लुटेरों ने पहली वारदात गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल की मरचुरी के पास की फिर वहां से भागे और ओमती क्षेत्र में भंवरताल गार्डन के पास एक युवक को धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। गढ़ा व ओमती पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लुटेरों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए।
जानकारी के अनुसार धनवंतरी नगर निवासी अनुराग उपाध्याय ने गढ़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात वह त्रिपुरी चौक से धनवंतरी नगर जा रहा था। मेडिकल अस्पताल की मरचुरी के पास कार सवारों ने उसे रोका और धमकाते हुए उसकी मोपेड क्रमांक एमपी 20 एसएन 5809 लूट ली। वहां से भागे लुटेरे भंवरताल गार्डन स्थित कल्चरल स्ट्रीट के पास पहुंचे, वहां पर ओमती कृतिका अपार्टमेंट निवासी 21 वर्षीय शब्बीर अहमद को रोका और धमकाते हुए उसकी जेब से 5 सौ रुपये, मोबाइल व मोपेड क्रमांक एमपी 20 एसके 8205 लूटकर ले गये। देर रात हुई लूट की दो वारदातों की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर कार सवार लुटेरों को पकड़ने नाकाबंदी कराई लेकिन वे पुलिस पकड़ में नहीं आ सके।
Created On :   12 Feb 2025 11:10 PM IST