- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चेन्नई-कोलकाता मैच में हार-जीत पर...
चेन्नई-कोलकाता मैच में हार-जीत पर लग रहा था लाखों का दाँव
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाने वाले बड़े सटोरिए भूमिगत हो गये हैं, वहीं उनके गुर्गे इस नेटवर्क का संचालन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले गये मैच में हार-जीत पर लाखों का दाँव लगाया जा रहा था। सूचना मिलने पर भेड़ाघाट पुलिस ने चौकीताल स्थित रॉयल सिटी ब्लॉक में छापामारी कर दो सटोरियों को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान उनके कब्जे से 7 मोबाइल, लैपटॉप, नकदी व लाखों का हिसाब-किताब जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व भेड़ाघाट पुलिस की टीम ने चौकीताल स्थित रॉयल सिटी ब्लॉक 4 में छापामारी की और वहाँ पर कमरे के अंदर अनुज राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी बेदीनगर शारदा चौक वर्तमान पता रॉयल सिटी ब्लॉक 4 चौकीताल एवं आलोक पटैल उम्र 19 वर्ष निवासी चौकीताल को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान उनके कब्जे से कुल 7 मोबाइल, नकदी 2850 रुपये व लैपटॉप जब्त किया गया।
अलग सटोरियों से ली लाइन-
पूछताछ में आरोपी अनुज राजपूत ने बताया कि उसने सट्टा खिलाने के लिए सतबीर सिंह नामक सटोरिया से लाइन ली थी, वहीं आलोक पटैल ने बताया कि वह किसी शीलचंद झारिया से मोबाइल पर लाइन लेकर सट्टा खिला रहा था। पुलिस इन दोनों सटोरियों का पता लगाने में जुटी है।
10 प्रतिशत कमीशन पर काम-
पकड़े गये सटोरिए अनुज व आलोक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सट्टा खिलाने के लिए सतबीर व शीलचंद से 10 प्रतिशत कमीशन पर लाइन ली थी। मैच में सट्टा खेलने वालों की हार-जीत होने पर वह दूसरे दिन ग्राहकों से रकम लेकर कमीशन काटने के बाद दोनों को रकम का भुगतान करता है।
Created On :   9 April 2024 11:28 PM IST