- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्मदा एक्सप्रेस, अंबिकापुर और...
जबलपुर: नर्मदा एक्सप्रेस, अंबिकापुर और हमसफर सहित कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों की परेशानी
- तीसरी लाइन कनेक्टिविटी कार्य के चलते प्रभावित हो रहीं गाड़ियाँ, मार्ग भी बदलेंगे
- हमसफर सहित दर्जनों ट्रेनों का 26 से 10 मार्च तक रद्द होना है।
- प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग कार्य के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेल यात्रियों की एक बार फिर परेशानियाँ बढ़ने वाली हैं। जिसका कारण नर्मदा एक्सप्रेस, जबलपुर-अंबिकापुर और हमसफर सहित दर्जनों ट्रेनों का 26 से 10 मार्च तक रद्द होना है।
बिलासपुर मंडल के अंतर्गत शहडोल स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग कार्य के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
पमरे प्रशासन के अनुसार 28 फरवरी से 11 मार्च तक इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन इंदाैर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसके साथ ही 29 फरवरी से 7 मार्च तक जबलपुर से रवाना होने वाली जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस, 28 फरवरी से 10 मार्च तक जबलपुर से रवाना होने वाली जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस, 27 फरवरी से 10 मार्च तक बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 28 फरवरी से 10 मार्च तक नागपुर से रवाना होने वाली नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 27 फरवरी से 8 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी, जबलपुर, कछपुरा, नैनपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
Created On :   27 Feb 2024 1:33 PM GMT