जबलपुर: मेन राइजिंग लाइन शिफ्टिंग का काम पूर्ण, जल्द हो पंप हाउस का काम

मेन राइजिंग लाइन शिफ्टिंग का काम पूर्ण, जल्द हो पंप हाउस का काम
  • निगमायुक्त ने किया राँझी जलशोधन संयंत्र का निरीक्षण
  • पंप हाउस का काम गर्मी शुरू होने के पहले पूरा नहीं हो पाएगा
  • काम की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। राँझी जलशोधन संयंत्र में रविवार को मेन राइजिंग लाइन शिफ्टिंग का काम पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही राँझी क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। रविवार सुबह निगमायुक्त प्रीति यादव ने राँझी जलशोधन संयंत्र का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि यहाँ पर पंप हाउस निर्माण का काम तेजी से कराया जाए। गर्मी के दौरान पेयजल सप्लाई में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। निगमायुक्त ने राँझी जलशोधन संयंत्र के निरीक्षण के दौरान पाया कि पंप हाउस का काम धीमी गति से चल रहा है।

इससे प्रतीत होता है कि पंप हाउस का काम गर्मी शुरू होने के पहले पूरा नहीं हो पाएगा। उन्होंने मौके पर ही जल विभाग के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव और उप-यंत्री अंकुर नाग को बुलाया।

अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद निगमायुक्त ने कहा कि पंप हाउस का काम तेजी से कराया जाए। जिससे गर्मी के पहले काम पूरा हो सके। काम की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

Created On :   29 Jan 2024 10:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story