जबलपुर: गन्ने से लदी ट्रॉली पलटने से लगा लम्बा जाम, घंटों परेशान हुए लोग

गन्ने से लदी ट्रॉली पलटने से लगा लम्बा जाम, घंटों परेशान हुए लोग
  • बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के गुल्ला तिराहा पर लगी वाहनों की लंबी कतार
  • ग्रामीण क्षेत्रों के मवेशियों के सड़कों पर ही घूमने से इस तरह की समस्याएँ सामने आती रहती हैं
  • ट्रॉली पर लदे गन्ने सड़क पर बिखर गए और देखते ही देखते यहाँ जाम लग गया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में उस वक्त लम्बा जाम लग गया जब गन्ने से लदी एक ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली अचानक पलट गयी। ऐसा होते ही सड़क के एक ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई और करीब 2 घंटे तक यहाँ जाम के हालात बने रहे।

पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे गुल्ला चौराहे के पास गन्ना लेकर कुछ ट्रैक्टर ट्रॉलियाँ रोजाना की भाँति गुजर रही थीं, तभी भोपाल रोड पर एक ट्रॉली का पहिया अचानक पंक्चर हो गया और वह चौराहे से आगे कुछ ही दूरी पर पलट गयी।

इससे ट्रॉली पर लदे गन्ने सड़क पर बिखर गए और देखते ही देखते यहाँ जाम लग गया। इस दौरान भोपाल एवं अन्य शहरों की ओर जाने वाली बसें, ट्रक एवं दोपहिया वाहन वहीं खड़े रह गए और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पुलिस जवानों ने अलग करवाया जाम

कुछ लोगों ने जाम के संबंध में बेलखेड़ा थाना में सूचना दी। जहाँ से पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस जवानों द्वारा यहाँ पहुँचकर गन्ने को उठवाकर जाम की यह समस्या दूर करवाई गई और तब यातायात पुन: बहाल हो सका।

क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि गन्ना लेकर जाने वाली ट्रॉलियाँ अचानक बीच से ही रोड पार करने लगती हैं। इसके कारण इस रूट पर जब-तब जाम लग जाता है। इसके अलावा आसपास लगे ग्रामीण क्षेत्रों के मवेशियों के सड़कों पर ही घूमने से इस तरह की समस्याएँ सामने आती रहती हैं।

Created On :   3 Feb 2024 12:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story