खड़े हाइवा में पीछे से टकराया लोडिंग वाहन, मालिक और चालक की मौत

खड़े हाइवा में पीछे से टकराया लोडिंग वाहन, मालिक और चालक की मौत
सिहोरा थाना क्षेत्र में एनएच-30 पर मोहला के पास हुआ हादसा

जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहला स्थित एनएच-30 पर मंगलवार की सुबह साढ़े 5 बजे के करीब मिर्ची लोडकर इलाहाबाद जा रहा लोडिंग वाहन सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गया। हादसे में लोडिंग वाहन का सामने का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और वाहन मालिक व चालक उसमें फँसकर गंभीर रूप से घायल हो गये और उनकी मौत हो गई, वहीं हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मौके पर खड़े दोनों वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोडिंग वाहन क्रमांक यूपी 71 डब्ल्यूएन 8054 जबलपुर मंडी से मिर्ची लोडकर इलाहाबाद के लिए रवाना हुआ था। वाहन में मालिक जितेंद्र चौरसिया उम्र 28 वर्ष, चालक मोनू कोरी 20 वर्ष एवं परिचालक प्रखर द्विवेदी सवार थे। लोडिंग वाहन सुबह साढ़े 5 बजे के करीब एनएच-30 पर ग्राम मोहला के पास पहुँचा तभी मोहला तिराहे के पास हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5873 खड़ा था। अंधेरा होने के कारण लोडिंग वाहन के चालक को हाइवा नजर नहीं आया और लोडिंग वाहन पीछे से हाइवा से टकरा गया। हादसे में वाहन मालिक जितेंद्र चौरसिया बिहार भगवंत नगर, चालक मोनू काेरी यूपी उन्नाव व परिचालक प्रखर द्विवेदी लखनऊ नवाबगंज उसमें दब गये थे। हादसे में वाहन मालिक जितेंद्र व चालक मोनू की मौत हो गई, वहीं प्रखर को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैबिन के परखच्चे उड़े

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोडिंग वाहन तेज रफ्तार भाग रहा था जिससे उसकी हाइवा से टक्कर होने के बाद हाइवा लुढ़ककर कई फीट दूर चला गया, वहीं लोडिंंग वाहन के कैबिन के परखच्च उड़े गये। हादसे के बाद राहगीर मदद को दौड़े और काफी मशक्कत के बाद कैबिन में फँसे वाहन मालिक और चालक को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया।

ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई

वाहनों में टक्कर होने के बाद जोरदार धमाका हुआ जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े और इसकी सूचना तत्काल पुलिस व 108 एम्बुलेंस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची अौर घायल प्रखर को इलाज के लिए रवाना कर मर्ग कायम कर हादसे के कारणों का पता लगाने जाँच पड़ताल शुरू की।

Created On :   10 Sept 2024 11:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story