- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीआरबी सफाई सिस्टम सुधारने निर्देश...
Jabalpur News: सीआरबी सफाई सिस्टम सुधारने निर्देश दे रहे, वहीं रेलवे के रेस्टाॅरेंट में मिली गंदगी
- सीनियर डीसीएम टू के आकस्मिक निरीक्षण में हुआ खुलासा, कई खामियाँ भी मिलीं
- रेल कोच रेस्टाॅरेंट के निरीक्षण में गंदगी के साथ ही कई खामियां पाई गईं हैं।
- स्टाफ उपस्थिति एवं परिचालन संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने में असमर्थ रहे।
Jabalpur News: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार सफाई सिस्टम को सुधारने लगातार निर्देश दे रहे हैं। विगत दिवस उन्होंने सभी जीएम व मंडल के अधिकारियों को सफाई सिस्टम में सुधार लाने हिदायत दी है, वहीं डीआरएम कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर रेलवे के रेल कोच रेस्टाॅरेंट में किचन की साइड में बड़े पैमाने पर गंदगी सामने आई है। इसका खुलासा सीनियर डीसीएम टू शशांक गुप्ता के निरीक्षण में हुआ है।
इतना ही नहीं यहाँ किचन स्टाफ द्वारा सिर में बिना कैप और हाथ में बिना दस्ताने काम किए जाने जैसी गंभीर बात सामने आने पर सीनियर डीसीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रेस्टाॅरेंट संचालक पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। बताया जाता है कि रेलवे द्वारा मालगोदाम की ओर रेल काेच रेस्टाॅरेंट का निर्माण कराया गया है। इसके संचालन का अनुबंध मेसर्स निखिलेश त्रिपाठी के साथ 5 वर्ष की अवधि के लिए किया गया था।
रेल कोच रेस्टाॅरेंट के निरीक्षण में गंदगी के साथ ही कई खामियां पाई गईं हैं। अनुबंधकर्ता पर पेनाल्टी भी लगाई गई और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
शशांक गुप्ता, सीनियर डीसीएम टू
लाइसेंसधारी अनुबंध के अनुसार नियमित रूप से टर्म लाइसेंस फीस का भुगतान नहीं कर रहा है।
रेस्तराँ में किसी भी कर्मचारी के पास वैध पहचान पत्र या मेडिकल कार्ड नहीं पाया गया।
स्टाफ उपस्थिति एवं परिचालन संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने में असमर्थ रहे।
खाना बनाने वाले शेफ बिना कैप व दस्ताने पहने काम करते पाए गए, जो खाद्य सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
कोच के अलावा रेस्तराँ के आसपास का क्षेत्र गंदा पाया गया जो स्वच्छता के आवश्यक मानकों के भीतर नहीं था।
Created On :   22 Jan 2025 7:39 PM IST