Jabalpur News: सरकारी विभागों की वेबसाइट अब आसानी से हैक नहीं होगी

सरकारी विभागों की वेबसाइट अब आसानी से हैक नहीं होगी
  • हैकिंग और डेटा सुरक्षा को मजबूत करेंगे मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी, खुद सीएस ने दी जिम्मेदारी
  • नगर निगम में ही एक बार पूरा पोर्टल हैक हो गया था।
  • हर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए।

Jabalpur News: अक्सर सुनने में आता है की फलां विभाग की वेबसाइट हैक कर ली गई और हैकरों ने या तो पूरा डेटा चुरा लिया या फिर रुपयों की मांग की है। इसके साथ अक्सर ही सरकारी अधिकारियों की ई-मेल आईडी हैक कर उसमें अश्लील सामग्री परोस दी जाती है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भारत सरकार की एजेंसी साइबर इमरजेंसी रिस्पाॅन्स टीम के निर्देश पर हर जिले में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी का पद क्रिएट किया गया है।

इन पर यह जिम्मेदारी होगी कि हर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। जिले में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी का दायित्व जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक चित्रांशु त्रिपाठी को खुद अपर मुख्य सचिव संजय दुबे द्वारा प्रदान किया गया है।

मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी सभी शासकीय विभागों से समन्वय कर पोर्टल, डेटा, अन्य साधनों की सुरक्षा व साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग भी देंगे। सभी को बताया जाएगा कि किस प्रकार पोर्टल की सुरक्षा की जाए और किन सावधानियों को अपनाया जाए। सरकारी विभागों में साइबर सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाता और यही कारण है कि सरकारी विभागों की वेबसाइट, पोर्टल या सिस्टम हैकर्स के टारगेट में होते हैं। कई विभागों के साथ ऐसा हो भी चुका है। नगर निगम में ही एक बार पूरा पोर्टल हैक हो गया था।

Created On :   15 Feb 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story