Jabalpur News: आरोपी बदमाशों ने पहले भी किया था हमला, नहीं लिखी गई एफआईआर

आरोपी बदमाशों ने पहले भी किया था हमला, नहीं लिखी गई एफआईआर
  • घटनाक्रम के बाद गाँव में सन्नाटा, ग्रामीणों ने कहा- पुलिस समय पर कार्रवाई कर देती तो नहीं हो पाती ये जघन्य वारदात
  • ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि आरोपी दो कारों में सवार होकर पहुँचे थे।
  • चकाजाम प्रदर्शन के चलते जबलपुर से सागर जाने वाला राजमार्ग पूरी तरह से बंद रहा

Jabalpur News: पाटन के ग्राम टिमरी में हुए सामूहिक हत्याकांड की आग काफी समय से सुलग रही थी। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों ने कुछ समय पहले भी मृतक परिवार के सदस्यों को बीच सड़क पर तलवार लेकर दौड़ाया था। पीड़ित जब एफआईआर दर्ज कराने के लिए नुनसर चौकी पहुँचे तो उन्हें थाने के लिए टरका दिया गया था। परिजनों का आरोप था कि पुलिस कह रही थी घटना का सबूत पेश करो तभी एफआईआर दर्ज की जाएगी।

यदि पुलिस ने उस घटना को गंभीरता से लिया होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि जुआ खिलाने वाले कालू साहू का मुख्य मार्ग पर मार्केट है, जिसमें उसने हथियारों का जखीरा छिपाकर रखा था। प्रदर्शनकारियों ने कई बार उस मार्केट की दुकानों को खोलने की बात कही लेकिन पुलिस ने दुकान नहीं खोली। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर आरोपियों काे संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है। उधर घटना के बाद गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है। आरोपियों के घरों में ताले लटके हुए हैं और वे गायब हैं।

दो कारों में आये थे आरोपी-

ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि आरोपी दो कारों में सवार होकर पहुँचे थे। कार से उतरते ही सभी ने हथियार निकाले और योजना के मुताबिक सतीश व अन्य पर हमला बोल दिया। वारदात के बाद सभी आरोपी कार में सवार होकर कटंगी की तरफ भागे और वहाँ से अलग-अलग दिशाओं में बँट गये।

आज किया अंतिम संस्कार-

पुलिस ने चारों शवों का सोमवार को मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया, लेकिन अंधेरा होने के कारण परिजनों ने शाम को अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया, जिसके चलते शवों को अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है। मंगलवार को शव परिजनों को सौंपा जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार होगा।

इंतजार करते रहे, नहीं आई एम्बुलेंस-

मृतक परिवार के सदस्य अनुराग ने आरोप लगाया कि वारदात के तत्काल बाद एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन एम्बुलेंस करीब एक घंटे तक नहीं पहुँची, वहीं पुलिस भी विलंब से पहुँची जिसके चलते घायलों को किसी तरह वाहनों की व्यवस्था कर अस्पताल रवाना किया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी और दो घायलों की जान नहीं बचाई जा सकी।

जमीन पर कब्जा, ऊपर से धमकी-

मृतक सतीश और चंदन की माँ उर्मिला और पिता गणेश ने आरोप लगाया कि उनके खेत के बाजू से लगी जमीन पर आरोपियों द्वारा कब्जा कर रखा गया था। वे यहां पर जुआ खिलवाते थे और रोकने पर उनके परिवार को धमकाते थे। वहीं कोई गाँव वाला पुलिस को सूचना देता था तो पुलिस नहीं पहुँचती थी, लेकिन आरोपियों के इशारे पर पुलिस कार्रवाई करने तैयार रहती थी।

जब स्कूल यूनिफॉर्म में ही पहुंचा बेटा

घटना के पहले रोजाना की तरह चंदन की पत्नी कंचन अपने 12 वर्षीय बेटे लक्ष्यवीर को स्कूल के लिए तैयार कर रही थी, वहीं मासूम बेटी डाली घर में खेल रही थी। बेटे के स्कूल जाने के बाद चंदन घर से निकला और कुछ ही देर बाद उसकी हत्या की खबर परिजनों को लगी। इसके बाद मृतक के बेटे को स्कूल से वापस बुलाया गया। स्कूल की ड्रेस पहने बेटे ने जैसे ही पिता का शव देखा वह बदहवास हो गया, वहीं सतीश की पत्नी दिव्या भी पति के शव के पास ही बेसुध होकर बैठी रही, वहीं उसकी पाँच वर्षीय बेटी राखी और तीन वर्षीय बेटे रुद्र को गाँव वालों ने संभाल रखा था।

जिन घरों में सीसीटीवी कैमरे, वहां लगे ताले

टिमरी गाँव से लगे मुख्य मार्ग पर जहाँ घटना हुई वहाँ की आसपास की दुकानों व घरों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उन कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। प्रदर्शनकारियों की माँग पर पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज प्राप्त करने की कोशिश की लेकिन प्रतिष्ठानोंं व घरों में ताले डले होने के कारण फुटेज नहीं मिल सके, जिसके बाद पुलिस ने वहाँ का फ्यूज निकाल दिया, ताकि फुटेज डिलीट न किए जा सकें।

जिम से लौटा था अनिकेत-

परिजनों ने बताया कि हमले में मृत अनिकेत सुबह जिम से लौटकर घर जा रहा था। घटना से मृतक के पिता विजय व परिजन सदमे में हैं। वे अनिकेत के शव को घेरकर रोते-बिलखते रहे। परिजनों को बमुश्किल समझाने के बाद शव को पीएम के लिए रवाना किया गया।

राजमार्ग पर लगी वाहनों की लम्बी कतार-

चकाजाम प्रदर्शन के चलते जबलपुर से सागर जाने वाला राजमार्ग पूरी तरह से बंद रहा, जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। इधर पुलिस ने पाटन बायपास और नुनसर के पास से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया था। दोपहर बाद प्रदर्शन समाप्त होने के बाद पुलिस ने आवागमन सुचारु कराया।

गिरफ्तारी नहीं होने पर होगा आंदोलन-

टिमरी में हुए ब्राह्मण परिवारों के लोगों की हत्या के बाद ब्राह्मण एकता मंच के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक अन्य पीड़ित मुकेश दुबे से मुलाकात की। मंच के संस्थापक एड. पं. राम दुबे, पं. योगेन्द्र दुबे, उत्तर मध्य विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डे और मुकेश दुबे आदि ने कलेक्टर एवं एसपी से यथा शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की माँग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी मंच के सदस्यों द्वारा दी गई है। मंच द्वारा मंगलवार शाम 5 बजे एसपी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

Created On :   28 Jan 2025 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story