Jabalpur News: केबल स्टे ब्रिज के दोनों प्वाॅइंट को जोड़ने की प्रोसेस शुरू

केबल स्टे ब्रिज के दोनों प्वाॅइंट को जोड़ने की प्रोसेस शुरू
  • रेलवे ट्रैक के ऊपर की कंस्ट्रक्शन की आखिरी मैथड पर वर्किंग, विदेशी एक्सपर्ट भी मोर्चे पर
  • स्टिचिंग की इस प्रक्रिया के पूरे होने के साथ ही फ्लाईओवर के दो छोर आपस में जुड़ जाएँगे।
  • एक्सटेंशन वाले हिस्से को छोड़ दिया जाए तो फ्लाईओवर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

Jabalpur News: मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा और रेलवे स्टेशन के ऊपर बनने वाला देश का पहला केबल स्टे ब्रिज के दोनों प्वाॅइंट काे जोड़ने की प्रोसेस शुरू कर दी गई है। स्टिचिंग का कार्य तकरीबन एक सप्ताह में पूरा होगा। केबल स्टे ब्रिज के 96-96 मीटर के दोनों सिरों की स्टिचिंग बुधवार को फ्रांस की टेक्नीकल टीम की मौजूदगी में शुरू की गई। इस दौरान पीडब्ल्यूडी तथा कंस्ट्रक्शन टीम के अधिकारी मौजूद रहे।

फिनिशिंग के बाद पूरी तरह तैयार-

स्टिचिंग की इस प्रक्रिया के पूरे होने के साथ ही फ्लाईओवर के दो छोर आपस में जुड़ जाएँगे। जानकारों का कहना है कि इसके पश्चात फिनिशिंग का काम किया जाएगा। जिसमें एक से दो महीने का वक्त लग सकता है। इसके बाद एक्सटेंशन वाले हिस्से को छोड़ दिया जाए तो फ्लाईओवर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

7 किमी का सबसे लंबा ब्रिज-

प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओवर की लंबाई 7 किमी है। वर्ष 2019-20 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ, कोरोना काल के दौरान निर्माण प्रक्रिया की रफ्तार धीमी जरूर पड़ी लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने टाइम लिमिट को ध्यान में रखते हुए निर्माण पूरा कर लिया।

Created On :   26 Dec 2024 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story