Jabalpur News: महँगी टिकट बेचकर लाखों रुपए की रकम ऐंठने वाला मास्टर माइंड हिरासत में, अन्य की तलाश

महँगी टिकट बेचकर लाखों रुपए की रकम ऐंठने वाला मास्टर माइंड हिरासत में, अन्य की तलाश
  • घाट फेस्टिवल: हंगामा, तोड़फोड़ के बाद भाग निकला था ऑर्गनाइजर, कार्यक्रम हुआ निरस्त
  • सिंगर पीयूष मिश्रा ने आयोजकों को शो में जाने से इनकार करने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक सूचना भी पोस्ट की थी।
  • घटनाक्रम के बाद पूरा कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।

Jabalpur News: जिन सिने कलाकारों को पब्लिक करीब से देखना चाहती है, उन्हीं सितारों के नाम पर महँगी टिकट बेची गई और ऐन वक्त पर जब शो कैंसिल हुआ और ऑर्गनाइजर भाग निकले तो दर्शकों का गुस्सा वाजिब था। बीती रात भेड़ाघाट के समीप हुई इस पूरी दगाबाजी का मास्टर माइंड गंगानगर गढ़ा निवासी राहुल मिश्रा को माना जा रहा है। पुलिस ने उसे शुक्रवार की सुबह उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

वहीं एक अन्य आरोपी आदित्य श्रीवास्तव पर भी मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। बताया गया है कि घटनाक्रम के बाद पूरा कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार घाट फेस्टिवल के ऑर्गनाइजरों द्वारा की गई धोखाधड़ी के खिलाफ कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर रश्मि चौधरी ने भेड़ाघाट थाने में धारा बीएनएस 318/(6), 316(5), 336,338,240,192, 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस की टीमें एक्टिव हुईं। सबसे पहले राहुल मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अन्य टीम उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

बरपा था हंगामा, हुई तोड़फोड़

इस हंगामे की शुरुआत भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात हुई। जहाँ घाट फेस्टिवल कार्यक्रम में 4 घंटे के इंतजार के बाद भी बाॅलीवुड सिंगर पीयूष मिश्रा एवं हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर (गुत्थी) रात 10 बजे तक वहाँ नहीं पहुँचे, तो आक्रोशित दर्शकों ने यहाँ तोड़-फोड़ कर डाली। हालाँकि बाद में पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पूरे मामले को शांत कराया।

नामचीन कलाकाराें को बुलवाने का दिया झाँसा

सिनेक्राफ्ट एंटरटेनमेंट संस्था के संचालक राहुल मिश्रा एवं उसके साथियों द्वारा 22 से 26 जनवरी तक सगड़ा रोड स्थित एबिएंस लॉन में घाट फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इस दौरान रोजाना नामचीन कलाकारों को बुलवाने का झाँसा देकर 300 से 2500 रुपए तक की टिकट बेची गई।

होटल में फीस को लेकर बिगड़ी बात

बताया जाता है कि दोनों कलाकार शहर की एक होटल में रुककर शो में आने की तैयारी कर रहे थे। इन्होंने कार्यक्रम में चलने के पूर्व एडवांस में ही पूरा पेमेंट देने को कहा। आयोजकों ने कार्यक्रम के बाद पूरा भुगतान करने की बात कही, लेकिन बात नहीं बनी और शो कैंसिल हो गया।

कलाकारों के न पहुँचने से भड़के दर्शक

सिंगर पीयूष मिश्रा ने आयोजकों को शो में जाने से इनकार करने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक सूचना भी पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने लिखा कि हमारे प्रयासों के बावजूद आयोजक तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर सके। इस दौरान शो कैंसिल करने की घोषणा भी कर दी और इसके बाद दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा।

नहीं ली गई थी अनुमति

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि इस आयोजन के लिए पुलिस, जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम आदि के जिम्मेदारों से किसी तरह की अनुमति तक नहीं ली गई थी। इसलिए इस हंगामे के लिए न केवल शो ऑर्गनाइजर बल्कि इन विभागों के अधिकारी भी कहीं न कहीं जिम्मेदार माने जा रहे हैं।

लोगों से धोखाधड़ी पर एसपी को ज्ञापन आज

घाट फेस्टिवल के आयोजन में टिकटों की बिक्री कर लोगों की राशि डकारने वाले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। नगराध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि आयोजक राहुल मिश्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग को लेकर कांग्रेस शनिवार की दोपहर 2 बजे एसपी को ज्ञापन सौंपेगी।

पुलिस सवाल करती रही, वो टालता रहा

दर्शकों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी करने वाले शो ऑर्गनाइजर राहुल मिश्रा को भेड़ाघाट एवं तिलवारा थाने की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। कई घंटों के सवाल-जवाब के बाद भी राहुल पुलिस अधिकारियों के सवालों को टालता रहा। सूत्रों का कहना है कि इस गड़बड़झाले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं इसकी पूरी जानकारी कुछ दिनों बाद ही सामने आ सकेगी।

वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो कुछ साल पहले भी राहुल मिश्रा एवं उसके सहयाेगियों ने जबलपुर में सलमान खान का शो आयोजित करने के नाम पर लोगाें को टिकट बेचकर भारी कमाई कर ली थी और बाद में सारी रकम लेकर वे कई महीनों के लिए यहाँ से गायब हो गए थे। इस बीच भेड़ाघाट थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया का कहना है कि शो ऑर्गनाइजर राहुल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूरी पूछताछ एवं जाँच के बाद ही आगे कुछ जानकारी दी जा सकेगी।

Created On :   25 Jan 2025 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story