Jabalpur News: पाॅल्यूशन कंट्रोल के लिए बनी वाटिका भी उजड़ गई

पाॅल्यूशन कंट्रोल के लिए बनी वाटिका भी उजड़ गई
  • 18 करोड़ के वर्क 18 माह भी नहीं चले: वाटिका में कहीं अतिक्रमण हो गए तो कहीं जालियाँ टूटीं
  • पेवर ब्लॉक धूल में मिले
  • अलग-अलग हिस्सों में 18 करोड़ से अधिक की राशि से वाटिकाएँ बनाई जा चुकी हैं।

Jabalpur News: शहर में पाॅल्यूशन कन्ट्रोल करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क किनारे छोटी -छोटी वाटिकाएँ बनाई गईं। इसी तरह कई किलोमीटर के हिस्से में अलग-अलग क्षेत्रों में पेवर ब्लॉक लगाए गए। ये दोनों वर्क इसलिए किए गए ताकि पाॅल्यूशन कन्ट्रोल रहने के साथ सड़क के किनारे धूल को भी नियंत्रित किया जा सके। ये वर्क लेकिन जिस गुणवत्ता के साथ किए गए उसमें ये ज्यादा दिन टिक नहीं सके।

अलग-अलग हिस्सों में 18 करोड़ से अधिक की राशि से वाटिकाएँ बनाई जा चुकी हैं। इसी तरह इसी बजट से पेवर ब्लॉक बीते 3 साल से लगाए जा रहे हैं। अभी फिलहाल ऐसा कोई हिस्सा नहीं है जहाँ पर ये पेवर ब्लॉक टिक पाएँ। कहीं इनमें सीमेण्ट का लेप उधड़ गया तो कहीं जरा सी ठोकर लगने पर पेवर ब्लॉक सड़क तक आकर बिखरे पड़े हैं। नगर निगम के घटिया क्वालिटी के इन कामों को देखकर जनता सवाल उठा रही है कि आखिर इतना बजट गुणवत्ताहीन वर्क में खराब क्यों किया जा रहा है।

पेवर ब्लॉक रोड तक बिखरे

उखरी तिराहे से अग्रसेन तिराहा रोड

उखरी तिराहा से ही कछपुरा ब्रिज रोड

मेडिकल तिराहे से भैरव मंदिर रोड

भैरव मंदिर से ही तिलवारा की ओर

अंधमूक चौराहे से धनवंतरी नगर की ओर

करमचंद चौक से मालवीय चौक की ओर

मालवीय चौक के किनारे ट्रैफिक थाने की ओर

यहाँ बनी वाटिका में कब्जे

कृषि उपज मंडी के करीब वाटिका में तार टूट चुके हैं और लोगों ने इन वाटिका के अंदर ही पान की दुकान और गुमटी लगा ली हैं। यहाँ पर 4 वाटिकाएँ बनीं इनमें 3 पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं, जो थोड़ी बहुत अभी टिकी हुई है उसकी बाढ़ को काटकर उजाड़ा जा रहा है।

पाॅल्यूशन कन्ट्रोल के लिए इतना बजट मिला

बीते 3 साल में नीति आयोग के डायरेक्शन में शहर को 112 करोड़ रुपए पाॅल्यूशन कन्ट्रोल के लिए मिले। वर्ष 2024 में इसी प्रक्रिया में केन्द्र सरकार से 43 करोड़ रुपए मिलने हैं जो अभी तक नहीं मिल सके हैं। जो बजट पाॅल्यूशन कट्रोल के साथ शहर की एयर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए मिल रहा है उसमें सड़कों का निर्माण, छोटी छोटी वाटिका बनाने के साथ ही सड़क किनारे फुटपाथ के रूप में पेवर ब्लॉक लगाने के साथ अन्य तरह का वर्क करना है। इसी बजट से वाटिका लगाई गई और पेवर ब्लॉक बनाए जा रहे हैं।

Created On :   12 Feb 2025 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story