- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल, यहाँ...
Jabalpur News: प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल, यहाँ गुल नहीं होती बिजली
- 10 करोड़ की लागत से सिविल अस्पताल बना पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 3 ऑपरेशन थियेटर, 100 हुई बेड क्षमता
- पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल अस्पताल के रूप में अपग्रेड हो गया है।
- बिजली गुल होने के बाद भी जनरेटर इस तरह कार्य करते हैं कि अस्पताल में विद्युत सप्लाई बाधित नहीं होती।
Jabalpur News: पाटन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर अब बदल गई है। कभी 30 बेड की क्षमता के साथ संचालित होने वाला यह अस्पताल अब 100 बेड के सिविल अस्पताल के रूप में विकसित हो गया है। 10 करोड़ की लागत से अस्पताल काे नया रूप, नई चिकित्सा सुविधाएँ और उपकरण मिले हैं। दावा है कि इलेक्ट्रिकल सेफ्टी एनओसी लेने वाला यह प्रदेश का पहला अस्पताल है। बिजली गुल होने के बाद भी जनरेटर इस तरह कार्य करते हैं कि अस्पताल में विद्युत सप्लाई बाधित नहीं होती।
इसके लिए यूपीएस सिस्टम लगाया गया है। अस्पताल का निर्माण अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिए निर्धारित मापदंडों के आधार पर हुआ है, जिसके बाद फायर एनओसी भी मिलना तय है। अस्पताल में रिमोट ऑपरेटेड बेड, एसी और टीवी जैसी सुविधाओं के साथ 3 प्राइवेट वार्ड हैं, तो ब्लड स्टोरेज की सुविधा के साथ पैथोलॉजी लैब भी तैयार की गई है। फिलहाल अस्पताल को जरूरत के मुताबिक चिकित्सकों और मैन पॉवर की दरकार है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इमरजेंसी डिपार्टमेंट, ब्लड भी उपलब्ध
पाटन बीएमओ डॉ. आदर्श विश्नोई ने बताया कि सिविल अस्पताल के रूप में उन्नयन के साथ यहाँ दुर्घटना आदि में घायल हुए मरीजों के लिए इमरजेंसी डिपार्टमेंट बनाया गया है। जनरल ओपीडी बनाई गई है। अस्पताल में वर्तमान में स्त्री रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजिस्ट और एनस्थीसिया विशेषज्ञ की पोस्टिंग है। आने वाले समय में सर्जन और नेत्र रोग विशेषज्ञों की पोस्टिंग की जाएगी। पैथोलॉजी लैब में सैंपल कलेक्शन और स्टोरेज रूम बनाए गए हैं। ब्लड स्टोरेज की सुविधा के चलते इमरजेंसी में ब्लड की उपलब्धता भी है। अस्पताल में 56 एसी लगे हुए हैं।
पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल अस्पताल के रूप में अपग्रेड हो गया है। सभी सुविधाएँ जुटाई गई हैं। जल्द ही चिकित्सकों समेत अन्य पदों पर भर्तियाँ की जाएँगी। प्रक्रिया चल रही है।
-डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ
कायाकल्प असेसमेंट आज
पाटन स्थित सिविल अस्पताल का कायाकल्प अवाॅर्ड के लिए असेसमेंट आज होगा। जानकारी के मुताबिक भोपाल से स्टेट हेड सीनियर क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ. विवेक मिश्रा और डिंडौरी से डॉ. गौतम असेसमेंट के लिए आएँगे और कायाकल्प के मापदंडों पर निरीक्षण करेंगे।
अस्पताल में अब ये सुविधाएँ
60 से ज्यादा जाँचें पैथोलॉजी लैब में
12 बिस्तरों वाला आईसीयू वार्ड है
8 बेड का एनआईसीयू बच्चों के लिए
2 मेजर और 1 माइनर मिलाकर 3 ऑपरेशन थियेटर
40 बिस्तराें में ऑक्सीजन और वैक्यूम सप्लाई
18 पैसेंजर क्षमता की लिफ्ट भूतल से प्रथम तल के लिए
50 लोगों की क्षमता का मीटिंग हाॅल
30 प्रकार के हर्बल प्लांट गार्डन में फाउंटेन भी
10 फायर एग्जिट गेट, फायर सेफ्टी के अलार्म और सेंसर
Created On :   23 Jan 2025 3:29 PM IST