Jabalpur News: रादुविवि में दूरस्थ शिक्षा का सपना अधूरा

  • योजना बनाकर भूल गए जिम्मेदार अधिकारी, छात्र परेशान
  • विश्वविद्यालय प्रशासन की अनदेखी ने छात्रों की आशाओं पर पानी फेर दिया है।
  • विशेष रूप से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्रदेश के हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा।

Jabalpur News: महाकौशल क्षेत्र के हजारों छात्रों के लिए बड़ी उम्मीद बन सकता था रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम लेकिन प्रशासनिक निष्क्रियता और गैर-जिम्मेदाराना रवैये ने महत्वाकांक्षी योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। विवि को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् नेक द्वारा ए ग्रेड दिए जाने के बाद, उम्मीद की जा रही थी कि इस उपलब्धि के बाद विवि दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाएगा, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की अनदेखी ने छात्रों की आशाओं पर पानी फेर दिया है।

दूरस्थ शिक्षा की पात्रता के बावजूद निष्क्रियता

नेक ने जब विश्वविद्यालय को B ग्रेड से A ग्रेड तक का सफर तय करने में सफलता दिलाई, तो छात्रों और शिक्षाविदों को यह विश्वास था कि अब विवि अपनी शिक्षा प्रणाली को विस्तार देगा और विशेष रूप से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्रदेश के हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा।

विवि अनुदान आयोग (मुक्त एवं दूरस्थ ज्ञान अर्जन कार्यक्रम और ऑनलाइन कार्यक्रम) विनियम 2020 के अनुसार, जिस विवि को 4 बिंदु पैमाने पर 3.01 या उससे अधिक स्कोर प्राप्त हुआ है, वह अपने स्तर पर दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम संचालित कर सकता है। ए ग्रेड मिलने के बाद कुलगुरु ने घोषणा भी की थी कि जल्द दूरस्थ शिक्षा के पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे लेकिन साल भर बाद भी कोई प्रयास शुरू नहीं किए गए।

वंचित वर्ग को लाभ मिल सकता है

दूरस्थ शिक्षा पाठयक्रम प्रारंभ होने से उन छात्रों को विशेष लाभ मिलता जो आर्थिक या पारिवारिक कारणों से नियमित कक्षाओं में शामिल नहीं हो सकते। यह योजना विशेष रूप से गृहणियों, कामकाजी युवाओं और दूर-दराज के छात्रों के लिए वरदान साबित हो सकती है। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह अवसर बर्बाद हो रहा है।

किन पाठयक्रमों को दूरस्थ शिक्षा के तहत शुरू किया जा सकता है, उन पर विचार-विमर्श हो रहा है। बहुत जल्द इस पर क्रियान्वयन प्रारंभ होगा।

- प्रो. राजेंद्र कुमार बघेल, कुलसचिव, रादुविवि

Created On :   2 April 2025 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story