- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कुण्डम थाना क्षेत्र के ग्राम...
Jabalpur News: कुण्डम थाना क्षेत्र के ग्राम गरियारी के पास हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस

- श्रमिकों को कार ने मारी टक्कर, 2 की मौत
- गंभीर चोटें आने पर 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल लाया गया।
- पुलिस ने दोनों शव पीएम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
Jabalpur News: कुण्डम थानांतर्गत धमधमा तिराहा ग्राम गरियारी के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे 4 श्रमिकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शासकीय अस्पताल पहुंची टीम को ग्राम मझगांव कुण्डम निवासी वीर सिंह बरकड़े ने बताया कि इन दिनों पनागर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है।
गुरुवार की रात 2 बजे वह 3 मजदूर क्रमश: लम्मन ककोटिया, किशन कुंजाम एवं सुभाष उर्रेती के साथ धमधमा तिराहा ग्राम गरियारी के पास एक वाहन से शहपुरा-कुण्डम रोड पर पहुंचा। इसके बाद वे चारों रोड किनारे पैदल जाने लगे, तभी सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 8766 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में किशन कुंजाम तथा सुभाष उर्रेती को गंभीर चोटें आने पर 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव पीएम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
बरेला थाना क्षेत्र में आयोजित लगुन कार्यक्रम से पैदल घर लौट रहे एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम बल्हवारा निवासी सुनील कुमार लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरुवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे चचेरा भाई 29 वर्षीय सतेन्द्र पटेल गांव में आयोजित लगुन कार्यक्रम में शामिल होकर वापस पैदल घर लौट रहा था, तभी ग्राम डूंडी के सामने अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी।
सिर एवं कंधों में गंभीर चोटें आने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहाँ सत्येन्द्र लोधी की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाकर जब जांच शुरू तो क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सत्येन्द्र को एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मारी थी।
Created On :   15 Feb 2025 6:39 PM IST