Jabalpur News: चार साल में छात्रों को नहीं मिल पाई बस सुविधा

चार साल में छात्रों को नहीं मिल पाई बस सुविधा
  • सीएम राइज स्कूलों के लिए बस ऑपरेटर का टेंडर कई बार किया गया लेकिन एजेंसी तय नहीं हो पाई है।
  • राज्य शिक्षा केंद्र स्तर पर नई पॉलिसी बनाई जा रही है और टेंडर के नियमों में बदलाव किया जाने वाला है।

Jabalpur News: जिले में 10 एवं संभाग में 37 सीएम राइज स्कूलों में बच्चों के लिए बस सेवा प्रारंभ की जानी थी, लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी स्कूली बच्चों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है। छात्र-छात्राओं को अपने साधन से सफर करना पड़ता है, जिसकी वजह से हजारों विद्यार्थी परेशान हैं। अब बनाई जा रही नई पॉलिसी - जिले में 30 बसों का एवं संभाग में 80 बसों के संचालन के लिए ठेका होना था, लेकिन बार-बार टेंडर किए जाने के बाद भी एजेंसी नहीं मिल पाई। अब अधिकारी बता रहे हैं कि टेंडर की शर्तों को सरल करने की कोशिश की जा रही है। भोपाल स्तर पर नई पॉलिसी बनाई जा रही है।

नहीं मिल पा रहे बस ऑपरेटर

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोई भी बस ऑपरेटर बसें लगाने के लिए तैयार नहीं है। दरअसल जिले के दस सीएम राइज स्कूलों में परिवहन की सुविधा अफसरशाही में उलझकर रह गई है। इन स्कूलों में 30 बसें चलनी थीं, लेकिन एक भी बस सड़क पर नहीं उतरी।

टेंडर की शर्तें आड़े आ रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेटरों ने छात्रों से ली जाने वाली किराया राशि कम होने का हवाला दिया है। उनका कहना है कि इसमें ड्राइवर-कंडक्टर का खर्च और मेंटेनेंस निकलना भी मुश्किल होगा। लिहाजा अब विभाग के अधिकारी नियमों में बदलाव करने की सोच रहे हैं।

सीएम राइज स्कूलों के लिए बस ऑपरेटर का टेंडर कई बार किया गया लेकिन एजेंसी तय नहीं हो पाई है। अब राज्य शिक्षा केंद्र स्तर पर नई पॉलिसी बनाई जा रही है और टेंडर के नियमों में बदलाव किया जाने वाला है।

-प्राचीश जैन, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर

Created On :   26 Dec 2024 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story