- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- श्रीधाम एक्सप्रेस दो घंटे देरी से...
Jabalpur News: श्रीधाम एक्सप्रेस दो घंटे देरी से पहुँची, यात्रियों के हंगामे से पहले आनन-फानन में दूसरा रैक लगाकर किया रवाना
![श्रीधाम एक्सप्रेस दो घंटे देरी से पहुँची, यात्रियों के हंगामे से पहले आनन-फानन में दूसरा रैक लगाकर किया रवाना श्रीधाम एक्सप्रेस दो घंटे देरी से पहुँची, यात्रियों के हंगामे से पहले आनन-फानन में दूसरा रैक लगाकर किया रवाना](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2024/12/24/1388742-whatsapp-image-2024-12-24-at-42634-pm.webp)
- दिल्ली में कोहरे का असर: लगातार तीसरे दिन आई लेट, अन्य ट्रेनें भी हो रहीं प्रभावित, यात्री हो रहे नाराज
- दिल्ली में कोहरे के कारण दिल्ली से जबलपुर आने वाली अन्य ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं,
Jabalpur News: दिल्ली में कोहरे का असर सबसे ज्यादा ट्रेनों की रफ्तार में देखने को मिल रहा है। दिल्ली से चलकर जबलपुर आने वाली अधिकांश ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। खासकर हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस लगातार देरी से जबलपुर आ रही है। पिछले दो दिन तो लेट आने के कारण इसे तीन से पाँच घंटे रि-शेड्यूल करके जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों ने काफी हंगामा भी किया था।
सोमवार को भी श्रीधाम एक्सप्रेस करीब दो घंटे देरी से जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुँची, मगर इससे पहले की यात्री हंगामा मचाते रेल प्रशासन ने पहले से ही रैक तैयार कर रखा था, जिसे लगाकर यहाँ से समय पर रवाना कर दिया।
बांद्रा एक्सप्रेस का लगाया रैक-
जानकारों के अनुसार श्रीधाम एक्सप्रेस के दिल्ली से काफी लेट चलने के कारण स्वाभाविक था कि जबलपुर स्टेशन पर यह देरी से पहुँचेगी। पिछले दो दिन जब यह ट्रेन देरी से आकर देरी से ही रवाना हुई तो यात्रियों का आक्रोश और हंगामे की खबर रेल अधिकारियों तक पहुँची थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने सोमवार को ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसके लिए पहले से ही तैयारी करके रखी थी और जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुँची तत्काल रिजर्व में रखा बांद्रा एक्सप्रेस का एक रैक लगाकर ट्रेन को यहाँ से रवाना कर दिया।
रैक के परीक्षण में लगता है समय-
बताया जाता है कि किसी भी ट्रेन के आने के बाद जब उसमें कोई रैक लगाया जाता है, तो उसका परीक्षण किया जाता है जिससे काफी वक्त लगता है और ट्रेन भी लेट होती है। इस बात के मद्देनजर श्रीधाम के देरी से आने और उसके रैक के परीक्षण में ज्यादा समय लगने की संभावना को देखते हुए पहले ही तैयार रैक को लगाकर ट्रेन यहाँ से जल्दी रवाना कर दी गई।
दिल्ली से आने वाली अन्य ट्रेनों पर भी असर-
दिल्ली में कोहरे के कारण दिल्ली से जबलपुर आने वाली अन्य ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं, जिसके चलते जबलपुर मुख्य स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का प्लेटफाॅर्म तक अचानक बदला जा रहा है। इस स्थिति में यात्रियों को परेशानी तो हो रही है। वहीं पार्सल से बुक लगेज व गुड्स भी सही समय पर गंतव्य तक नहीं पहुँच पा रहे हैं।
Created On :   24 Dec 2024 7:49 PM IST