- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- किसान ने शिकायत की और कुछ ही घंटों...
Jabalpur News: किसान ने शिकायत की और कुछ ही घंटों में होने लगी धान खरीदी
- कुछ जगह समितियाँ खरीदी करेंगी और धान सीधे मिलर्स को भेजी जाएगी, उसके बाद चावल जाएगा गोदामों में
- कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गुरुवार को धान उपार्जन को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
Jabalpur News: 2 दिसम्बर से धान की खरीदी शुरू हुई लेकिन इसके बाद भी कुछ क्षेत्रों में अभी तक धान की खरीदी शुरू नहीं हो पाई थी। ऐसे में कलेक्टर सामने आए और उन्होंने अपना वाट्सएप नम्बर जारी किया और कहा कि जो भी शिकायत हो उन्हें भेजी जाए, तत्काल निराकरण किया जाएगा। बेलखेड़ी गाँव में सोसाइटी ने खरीदी शुरू नहीं की थी। किसान ने इसकी सूचना कलेक्टर को दी और उसके कुछ ही घंटों बाद खरीदी शुरू हो गई।
वहीं कलेक्टर ने एक बड़ा निर्णय लिया है कि जिन क्षेत्रों में वेयरहाउस नहीं हैं या फिर ब्लैकलिस्ट हैं वहां समिति स्तर पर खरीदी होगी और धान सीधे मिलर्स को भेज दी जाएगी। इससे वेयरहाउस में धान रखने का झंझट ही समाप्त हो जाएगा। चावल जब मिलेगा तो उसे एफसीआई या नान के गोदाम में रखवा दिया जाएगा। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि एक किसान का धान किसी वजह से भीग गया था उसने भी गुहार लगाई जिस पर उसकी समस्या भी हल करा दी गई।
आपने बताया कि मझौली, पाटन और शहपुरा में नया केन्द्र बनाया गया है, दूरी के कारण किसान परेशान हो रहे थे, उनकी शिकायत पर निर्णय लिया गया और अब ऐसा ही समितियों को भी सीधे खरीदी करने के लिए कहा गया है ताकि धान को सीधे मिलर्स के पास भेजा जा सके।
13 दिनों में 979 किसानों ने बेची धान
धान उपार्जन में गुरुवार तक कुल 13 दिनों में 979 किसानों ने 91562. 076 क्विंटल धान का विक्रय किया है। जबकि इतने ही दिनों में पिछले साल 886 किसानों ने 114217.01 क्विंटल धान बेची थी।
उपार्जन केन्द्रों पर हाे हर सुविधा
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गुरुवार को धान उपार्जन को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर सभी सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएँ।
सरकारी कार्य में बाधा बर्दाश्त नहीं
कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केन्द्र पर किसानों से धान क्रय करने में यदि किसी व्यक्ति अथवा एजेंसी द्वारा अवरोध उत्पन्न कर शासकीय कार्य में बाधा पैदा की जाएगी तो उनके विरुद्ध कठोर दांडिक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि उपार्जित फसल की सुरक्षा के समुचित प्रबंध करें। अधिकारी फील्ड विजिट करें और जहाँ ज्यादा खरीदी हो रही है वहाँ जाकर देखें। उपार्जन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्लॉट बुक कर केन्द्र पहुँचे किसान
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि वेयरहाउस का किसानों से उपार्जन करने की प्रकिया से कोई सीधा संबंध नहीं है। किसान भ्रमित न हों, किसान स्लाॅट बुकिंग कर उपार्जन केन्द्र पर जाकर बिना किसी बाधा के एफएक्यू धान विक्रय कर सकते हैं। यदि किसी उपार्जन केन्द्र पर किसानों को धान विक्रय करने में परेशानी हो रही हो तो वे सीधे जिला कलेक्टर को मोबाइल नम्बर 9407083130 पर वाट्सअप कर सकते हैं।
Created On :   13 Dec 2024 4:27 PM IST