Jabalpur News: भाई बनकर खाते से गायब कर दिए 2 लाख

भाई बनकर खाते से गायब कर दिए 2 लाख
  • बेलखेड़ा थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर दर्ज किया धोखाधड़ी का प्रकरण, जाँच शुरू
  • एटीएम बूथ पर युवक का कार्ड बदलकर एक बदमाश ने उसके अकाउंट से रुपए गायब कर दिए।

Jabalpur News: बेलखेड़ा थाना में ग्राम इमलिया निवासी कृष्णकुमार तिवारी ने लिखित शिकायत की है। उनके अनुसार बीते 4 दिसम्बर की शाम जब वे अपने घर पर ही थे। तभी सायं करीब 5 बजे उनकी फेसबुक आईडी पर यूएसए कैलिफोर्निया में रहने वाले उनके बड़े भाई देवकुमार के नाम की आईडी से एक मैसेज आया। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका बड़ा भाई बनकर बातचीत शुरु की और बांतों-बांतों में अपना व्हाट्सएप नम्बर भी दे दिया।

इसके बाद बातचीत करने वाले उक्त व्यक्ति ने पूरे परिवार का हालचाल पूछने के बाद बैंक खाता नम्बर मांगकर कुछ रुपए भेजने की बात कही। इस बीच वीजा बनवाने और ऐसा नहीं हाेने पर 20 लाख रुपए का जुर्माना और जेल होने की बात भी कही। बातचीत के दौरान ही उक्त व्यक्ति ने रुपयों को भारत में वीजा एजेन्ट को देने की बात कहकर पुन: बैंक खाता नंबर मांगा। जिस पर कृष्णकुमार ने अपना भाई समझकर उसकी परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से अपना अकाउंट नंबर भेज दिया।

इस दौरान एक क्यूआर कोड भेजकर बातचीत करने वाले व्यक्ति ने कृष्णकुमार से 5 बार में 2 लाख 30 हजार रुपये की पेमेंट ले ली। लेकिन इसके बाद जब कृष्णकुमार ने अपने भाई देव कुमार से बात की। तब उन्होंने कोई रुपए नहीं मांगने की जानकारी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करने पर धारा 318(4) बीएनएस का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

एटीएम कार्ड बदलकर निकाले रुपए

घमापुर थानांतर्गत काँचघर स्थित एक एटीएम बूथ पर युवक का कार्ड बदलकर एक बदमाश ने उसके अकाउंट से रुपए गायब कर दिए। पुलिस के अनुसार मझगवाँ के ग्राम टिकरिया निवासी संदीप काछी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जरूरी कार्यवश शहर आया हुआ था। इसी बीच काँचघर स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ पर जब वह पहुँचा, तभी एटीएम से रुपए नहीं निकलने पर एक व्यक्ति वहाँ पहुँचा और उसने मदद का झाँसा दिया।

तत्पश्चात उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और चुपचाप वहां से रकम निकालकर भाग खड़ा हुआ। संदीप ने जब दूसरे एटीएम बूथ पर जाकर अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाला तो यह पता चला कि कार्ड बदलकर कुल 52 हजार 999 रुपए निकाल लिए गए हैं। इस पर पीड़ित ने थाने एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की और तब मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू की है।

Created On :   18 Jan 2025 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story