Jabalpur News: आम आदमी और व्यापार के प्रति सकारात्मक बजट-जबलपुर चेम्बर

आम आदमी और व्यापार के प्रति सकारात्मक बजट-जबलपुर चेम्बर
  • जितेन्द्र पचौरी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में और प्रावधान किए जाने की आवश्यकता है
  • फुड प्रोसेसिंग क्षेत्र में नई संस्था खोलने का प्रावधान जबलपुर और महाकौशल क्षेत्र को विकास प्रदान करेगा।
  • उड़ान योजना के तहत नए एयरपोर्ट बनाने का स्वागत किया गया।

Jabalpur News: जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में आज पेश हुए बजट को आम आदमी और व्यापार के प्रति सकारात्मक माना गया जिसमें सरकार द्वारा मध्यम वर्ग को राहत पहुंचाने की कोशिश की गई। वहीं इंजीनियरिंग और मेडिकल सीट बढ़ाने से युवा वर्ग को शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ेगा। बिजली उत्पादन में एटोमिक एनर्जी के इस्तेमाल से वृद्धि होगी। फुड प्रोसेसिंग क्षेत्र में नई संस्था खोलने का प्रावधान जबलपुर और महाकौशल क्षेत्र को विकास प्रदान करेगा।

जबलपुर चेम्बर के अध्यक्ष प्रेम दुबे का कहना है कि टेक्स स्लेब को 12 लाख रुपये तक बढ़ा कर अर्थ व्यवस्था को गति देने का प्रयास किया गया वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की घोषणा छोटे उद्योगों को बढ़ावा देगी।

चेम्बर चेयरमेन कमल ग्रोवर द्वारा बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा गया कि मुफ्त की योजनाओं एवं रेवड़ियों पर लगाम कसनी चाहिए।

कर विशेषज्ञ अनिल अग्रवाल द्वारा बताया गया कि इन्कम टेक्स के सरलीकरण के क्षेत्र में काफी अच्छे प्रावधान किए गए और खासकर स्टार्टअप युनिट को पांच साल का रजिस्ट्रेशन और बढ़ाया जाना स्वागत योग्य कदम है।

चेंबर सचिव पंकज माहेश्वरी ने कहा कि एमएसएमई को ऋण सुविधा बढ़ाए जाने का कदम छोटे उद्योगों को राहत प्रदान करेगा।

चेम्बर सदस्य दीपक सेठी द्वारा कहा गया कि देश में खिलौने मैन्युफेक्चरिंग में प्रावधान हेतु सरकार की प्रशंसा की गई। मोबाईल और व्हीकल बेटरी को सस्ता किया जाना स्वागत योग्य कदम बताया।

कर अधिवक्ता अभिषेक ध्यानी द्वारा बताया गया कि सरकारी घाटा काफी बढ़ रहा है और जीएसटी सरलीकरण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए।

चेम्बर उपाध्यक्ष नरिन्दर सिंह पांघे ने बताया कि टूरिज्म क्षेत्र में प्रावधान रोजगार हित में है लेकिन डीजल और पेट्रोल को जीएसटी में शामिल न होने से ट्रांसर्पोट व्यवसायी निराश है।

जितेन्द्र पचौरी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में ओर प्रावधान किए जाने की आवश्यकता है, वही सुनील महावर जी ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से 5 लाख तक बढ़ाने को अच्छा कदम बताया।

चेम्बर कोषाध्यक्ष अजय बख्तावर जी ने बताया कि मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसे आने से सोने चांदी के उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

चेम्बर प्रवक्ता शशिकांत पांडेय ने बताया कि सुक्ष्म उद्योगों को 5 लाख रुपये के क्रेडिट कार्ड देने के प्रावधान को अच्छा कदम बताया ।

चेम्बर सदस्य सुकुमाल जैन और सतीश जैन ने कपड़ा उद्योग क्षेत्र में कस्टम डयूटी कम किए जाने का स्वागत किया।

चेम्बर सदस्य निखिल पहवा जी ने बताया कि उड़ान योजना के तहत नए एयरपोर्ट बनाने का स्वागत किया गया। सभी उपस्थित चेंबर सदस्य प्रीती चौधरी, महिमा पटवा, हद्रेश सोनी, सिद्धार्थ नायक, राकेश श्रीवास्तव, एवं अन्य ने बजट को अच्छा बताया।

चेम्बर द्वारा आयोजित इस पत्रकार वार्ता में चेम्बर अध्यक्ष प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, नरिन्दर सिंह पांधे, अनिल अग्रवाल (सीए), अभिषेक ओसवाल, जितेन्द्र पचौरी, राकेश श्रीवास्तव, दीपक सेठी, जुगल किशोर तिवारी, शशिकांत पांडेय, धनंजय बाजपेयी, कर सलाहकार विजय अग्रवाल, उमेश ग्रावकर आदि उपस्थित थे।

धन्यवाद सहित, शशिकांत पांडेय, (प्रवक्ता)

Created On :   1 Feb 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story