- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शहर को सुंदर बनाने ड्रमों में लगाए...
Jabalpur News: शहर को सुंदर बनाने ड्रमों में लगाए पौधे, एक सप्ताह के भीतर ही सूखे
- स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए उद्यान विभाग ने किया नवाचार, हैरान हो रहे लोग
- पौधों का निरीक्षण किया जाएगा और पौधों में सुबह और शाम पानी डालने की व्यवस्था की जाएगी।
- नगर निगम को ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ा, पौधे नगर निगम की नर्सरी में तैयार कराए गए थे।
Jabalpur News: स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम द्वारा पहली बार नवाचार किया गया है। नगर निगम के उद्यान विभाग ने कबाड़ में पड़े ड्रमों को रंग रोगन कर उनमें पौधे लगाए हैं। इन पौधों को नगर निगम मुख्यालय और तीन पत्ती चौक पर रखा गया है। हैरत की बात यह है कि एक सप्ताह में ही ड्रमों में लगे पौधे सूखने लगे हैं। कई पौधों की पत्तियाँ भी झड़ गई हैं। नागरिकों का कहना है कि पौधों को नियमित रूप से सुबह-शाम पानी नहीं दिया जा रहा जिसके चलते एक सप्ताह में ही ये सूखने की कगार पर पहुँच गए, अब ये पौधे बेजान नजर आने लगे हैं। लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इससे बेखबर हैं।
नगर निगम की नर्सरी में तैयार किए गए थे पौधे
नगर निगम के उद्यान विभाग ने कठौंदा में स्थित नर्सरी में पौधों को तैयार किया था और इन पौधों को ड्रमों में लगाकर रखवाया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों में पौधे सूख गए और अब इनकी पत्तियाँ झड़ रही हैं।
सिर्फ रंग रोगन और स्टैण्ड बनाने में खर्च हुई राशि
नगर निगम के उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ड्रमों में लगाए गए पौधे कपोल के हैं। इन्हें लगाने में नगर निगम को ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ा, पौधे नगर निगम की नर्सरी में तैयार कराए गए थे। उद्यान विभाग ने पौधों को ड्रमों में लगाने का कार्य किया और इसके बाद करीब 20 पौधे निगम मुख्यालय और तीन पत्ती चौराहे पर रखवाए गए हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के तहत उद्यान विभाग ने ड्रमों में लगे पौधों को निगम मुख्यालय और तीन पत्ती चौराहे पर रखवाया था। पौधों का निरीक्षण किया जाएगा और पौधों में सुबह और शाम पानी डालने की व्यवस्था की जाएगी।
-आलोक शुक्ला, उद्यान अधिकारी, नगर निगम
Created On :   24 Jan 2025 4:21 PM IST