Jabalpur News: समय पर नहीं आते कर्मचारी अधिकारी, भटकना लोगों की मजबूरी

समय पर नहीं आते कर्मचारी अधिकारी, भटकना लोगों की मजबूरी
  • परिवहन सचिव तक शिकायत, अप्रूवल के लिए कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ता है
  • सचिव ने दिए निर्देश कहा- वक्त पर कार्यालय में आएँ
  • अधिकारियों को यथा संभव प्रातः 10:00 बजे कार्यालय में उपस्थित होने के उपरांत ही अन्य कार्यों व बैठकों में शामिल होना चाहिए।

Jabalpur News: चाहे स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो या फिर वाहन ट्रांसफर जैसे वर्क परिवहन कार्यालय में जाकर इन काम को कराना आसान नहीं है। इसकी वजह यह भी है कि जिले के परिवहन कार्यालय में कर्मचारी और अधिकारी समय पर उपस्थित ही नहीं होते। यदि किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन आवेदन के साथ सभी तरह के दस्तावेजों की पूर्ति कर भी दी है तो ऑफिस से अप्रूवल नहीं मिल सकता, क्योंकि मौके पर कर्मचारी ही उपस्थित नहीं होते।

इन दिनों आरटीओ से लोगों का भटकाव आम बात है। परिवहन कार्यालय से लगातार होते भटकाव और कर्मचारी-अधिकारी के समय पर उपस्थित न होने को लेकर परिवहन सचिव ने भी इस पर संज्ञान लिया है। इसको लेकर परिवहन सचिव मनीष सिंह ने भोपाल से निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया कि लोगों का ऑफिस से भटकाव न हो। इसके लिए प्रात:10 बजे सभी कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित हों।

विंडो से वापस लौट जाते हैं लोग

परिवहन सचिव ने लगातार मिलती शिकायतों के बाद कहा कि कई परिवहन अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित कार्यालयीन समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं, जिसके कारण आवेदकों व आम नागरिकों को परिवहन विभाग से संबंधित कार्यों के तारतम्य में अनावश्यक परेशानी होती है। कार्यालय से निराश लौटने वाले कहते हैं कि कई बार ऐसा होता है कि विंडो में कर्मचारी नहीं मिलते, जिससे अगले दिन फिर काम के लिए आना पड़ता है, यह क्रम कई दिनों तक चलता है।

उपस्थिति का सत्यापन करें

जो नए निर्देश भोपाल से दिए गए हैं उसके अनुसार परिवहन कार्यालय में एक उपस्थिति रजिस्टर संधारित किया जाए, जिसमें समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का सत्यापन प्रतिदिन संबंधित क्षेत्रीय, अति. क्षेत्रीय, जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा किया जाना चाहिए। विशेष कार्य टीएल, अन्य बैठक, चैकिंग में संलग्न होने पर किसी अन्य अधिकारी को वह कार्य अधिकृत किया जाना चाहिए। समस्त अधिकारियों को यथा संभव प्रातः 10:00 बजे कार्यालय में उपस्थित होने के उपरांत ही अन्य कार्यों व बैठकों में शामिल होना चाहिए।

Created On :   17 Jan 2025 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story