Jabalpur News: बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों को मिली सजा, कटेगा एक दिन का वेतन

बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों को मिली सजा, कटेगा एक दिन का वेतन
  • सीएम हेल्प लाइन को गंभीरता से नहीं लिया, मीटिंग से थे गायब
  • कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण से जिले की रैंकिंग तय होती है
  • गायब अधिकारियों के एक-एक दिन के अवैतनिक अवकाश स्वीकृत कर जिला कोषालय अधिकारी को सूचित करें।

Jabalpur News: कलेक्टर की अध्यक्षता में सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक से कई अधिकारी गायब थे। कलेक्टर ने पहले तो सभी की जानकारी ली कि कोई दूसरे कार्य में तो नहीं है, इसके बाद अनुपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारियों के एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी अधिकारी से कहा कि सभी गायब अधिकारियों के एक-एक दिन के अवैतनिक अवकाश स्वीकृत कर जिला कोषालय अधिकारी को सूचित करें।

कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, संयुक्त कलेक्टर व प्रभारी अधिकारी श्रीमती शिवाली सिंह मौजूद थीं। कलेक्टर ने सभी विभागों की सीएम हेल्पलाइन की एक-एक कर समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता से करें।

शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण से जिले की रैंकिंग तय होती है, ऐसी स्थिति में अधिकारियों की लापरवाही व मनमर्जी बिल्कुल नहीं चलेगी।

किसानों को सोसायटी करेगी भुगतान

बैठक के दौरान उपार्जन से जुड़े अधिकारियों से श्री सक्सेना ने कहा कि किसानों का भुगतान कराना सुनिश्चित करें। जिस सोसायटी में उपार्जित धान में कमी आई है, वहाँ धान विक्रय करने वाले किसानों का भुगतान संबंधित सोसायटी करेगी। उपार्जन व्यवस्था को ठीक करने के लिए तगड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही एफआईआर भी कराएँ। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

और इधर 44 पटवारियों का एक दिन का वेतन कटेगा

फार्मर रजिस्ट्री और आरओआर से आधार लिंक करने के कार्य में लापरवाही बरतने पर शहपुरा तहसील में पदस्थ 44 पटवारियों का काम नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर एक दिन का वेतन काटा जायेगा। तहसीलदार शहपुरा रविन्द्र पटेल द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। सभी पटवारियों का 10 फरवरी का वेतन काटने के आदेश दिये गये हैं।

फार्मर रजिस्ट्री और आरओआर से आधार लिंक करने के कार्य में लापरवाही बरतने वाले इन पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही उनके कार्यों की समीक्षा के बाद की गई है। सर्किल पीठासीन अधिकारियों द्वारा की गई समीक्षा में सभी 44 पटवारियों का यह कार्य निम्न स्तर का पाया गया था।

Created On :   12 Feb 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story