- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टिमरी हत्याकांड, मुख्य आरोपी के...
Jabalpur News: टिमरी हत्याकांड, मुख्य आरोपी के मार्केट की नपाई
- आरोपियों से पूछताछ कर हथियारों की बरामदगी
- जानकारी के अनुसार मामले की जाँच में जुटी पुलिस की एक टीम पचमढ़ी के होटल समर्थ होम स्टे पहुँची।
- पुलिस की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने मुख्य आरोपी नारायण साहू उर्फ पप्पू उर्फ कालू के मार्केट की नपाई की।
Jabalpur News: पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम टिमरी में एक ही परिवार के चार युवकों की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपियों ने पाटन और कटंगी सहित कई जगहों पर हथियार फेंके थे। इसका खुलासा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से हुई पूछताछ में हुआ। बुधवार को पुलिस आरोपियों को उन जगहों पर लेकर पहुँची, जहाँ उन्होंने हथियार फेंके थे।
आरोपियों की निशानदेही पर हथियार जब्त किए गए। इधर पुलिस की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने मुख्य आरोपी नारायण साहू उर्फ पप्पू उर्फ कालू के मार्केट की नपाई की।
ज्ञात हो कि जुआ खेलने से मना करने की बात पर हुए विवाद के बाद पाटन के ग्राम टिमरी में सोमवार सुबह फरसा, तलवार और चाकुओं से लैस टिमरी निवासी नारायण साहू उर्फ पप्पू उर्फ कालू, चन्द्रभान साहू उर्फ चंदू, दिनेश साहू उर्फ दिन्नू, मनोज साहू, सर्वेश साहू, विवेक साहू, अमित साहू, प्रदीप साहू और संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया ने दो सगे भाइयों सतीश पाठक उर्फ गुंजन उम्र 40 वर्ष, चंदन पाठक उर्फ मनीष उम्र 34 वर्ष, समीर दुबे उम्र 20 वर्ष और अनिकेत दुबे उम्र 25 वर्ष की हत्या कर दी थी।
वहीं मुकेश दुबे और विपिन दुबे वारदात में घायल हो गए थे। इस घटना के सभी आरोपियों को पुलिस ने पचमढ़ी से गिरफ्तार किया था।
पचमढ़ी की हाेटल पहुँची पुलिस
जानकारी के अनुसार मामले की जाँच में जुटी पुलिस की एक टीम पचमढ़ी के होटल समर्थ होम स्टे पहुँची। यहाँ सभी आरोपी रुके हुए थे। पुलिस ने होटल के रिकाॅर्ड और सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए, ताकि यह पुख्ता हो सके कि आरोपी वारदात के बाद वहाँ पहुँचे थे और रात वहीं गुजारी थी।
गिरफ्तार आरोपियों से साक्ष्य संकलित कर जल्द से जल्द चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हर संभव प्रयास किए जाएँगे, इसके लिए प्रयास किया जाएगा कि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले।
-सूर्यकांत शर्मा, एएसपी
मार्केट की नपाई, टूटेगा अवैध हिस्सा
राजस्व विभाग की टीम बुधवार को ग्राम टिमरी पहुँची, जहाँ नारायण उर्फ कालू के मार्केट की नपाई की गई। इसके बाद अब उसके नक्शे व अन्य दस्तावेजों की जाँच की जाएगी, यदि इसमें कुछ अवैध या अतिक्रमण निकला तो उसे तोड़ने की कार्रवाई भी पुलिस और प्रशासन द्वारा की जाएगी।
Created On :   30 Jan 2025 7:26 PM IST