- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निवा बूपा हेल्थ ने कैशलेस करने के...
Jabalpur News: निवा बूपा हेल्थ ने कैशलेस करने के बाद किया रिजेक्ट
- आरोप: हमारे साथ बीमा अधिकारियों ने किया धोखा
- एजेंट व लोकल ऑफिस के लोगों ने 90 दिनों के बाद सभी बीमारियाँ कवर होने का दावा किया था।
Jabalpur News: पुरानी पॉलिसी होने के बाद भी बीमा कंपनियाँ आम बीमितों के साथ धोखा कर रही हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान कैशलेस स्वीकृत करती हैं और जब इलाज हो जाता है तो उसके बाद स्वीकृत क्लेम को रिजेक्ट कर दिया जाता है। परेशान होकर बीमितों को कर्ज लेकर अस्पताल का बिल चुकाना पड़ रहा है।
कर्नाटक तुमकुरा निवासी दीपू ने शिकायत देते हुए बताया कि उन्होंने निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है। पॉलिसी क्रमांक 3354899292300 का प्रीमियम भी जमा किया हुआ है। एजेंट व लोकल ऑफिस के लोगों ने 90 दिनों के बाद सभी बीमारियाँ कवर होने का दावा किया था।
माँ लक्ष्मी देव अम्मा को साँस लेने में दिक्कत हो रही थी। इलाज के लिए लिंक अस्पताल में भर्ती कराया तो बीमा कंपनी ने कैशलेस स्वीकृत कर दिया और जब छुट्टी होनी थी तो फाइनल बिल बनते ही पूरा क्लेम बीमा कंपनी के अधिकारियों ने रिजेक्ट कर दिया।
बीमित ने टोल फ्री नंबरों में संपर्क किया पर कहीं से उसे सहायता नहीं मिली। बीमित को अपने पास से पूरा बिल चुकाना पड़ा। बीमित का आरोप है कि उसके साथ जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा धोखा किया गया है। वहीं बीमा कंपनी प्रवक्ता की तरफ से संपर्क करने के उपरांत कंपनी का पक्ष नहीं मिल सका।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।
Created On :   15 Nov 2024 7:04 PM IST