- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध वेंडरों के खिलाफ मुहिम पहले...
Jabalpur News: अवैध वेंडरों के खिलाफ मुहिम पहले दिन पकड़े गए 15 वेंडर
- ट्रेनों में बेच रहे थे खाद्य सामग्री, काॅमर्शियल व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई
- जाँच के दौरान इनके पास न तो आईडी पाई गई और न ही ये किसी लाइसेंसी के वेंडर ही पाए गए।
- शिकायत मिलने के बाद अब काॅमर्शियल विभाग व आरपीएफ अलर्ट हो गए हैं।
Jabalpur News: ट्रेनों व स्टेशनों पर बिना लाइसेंस खाद्य व प्रतिबंधित सामग्री बेच रहे अवैध वेंडरों के खिलाफ रेल प्रशासन ने मुहिम चालू कर दी है। बुधवार को रेलवे के काॅमर्शियल विभाग व आरपीएफ ने दो ट्रेनों के साथ ही आउटर पर कार्रवाई करते हुए 15 अवैध वेंडरों को पकड़ा। इनसे कुछ सामग्रियाँ भी बरामद हुई हैं। सभी के विरुद्ध आरपीएफ ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर आरपीएफ द्वारा प्लेटफाॅर्मों पर सादी वर्दी में स्टाफ को तैनात कर इन पर कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध वेंडरों द्वारा ट्रेनों में बीच रास्ते से चढ़कर यात्रियों को गुणवत्ताहीन भोजन मुहैया कराने के साथ ही प्रतिबंधित सामग्री सिगरेट व तंबाकू तक बेचा जा रहा है। ये वेंडर बिना अनुमति ट्रेनों में चढ़कर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। इनकी शिकायत मिलने के बाद अब काॅमर्शियल विभाग व आरपीएफ अलर्ट हो गए हैं।
मुंबई-हावड़ा व बनारस एक्सप्रेस में बेच रहे थे सामग्री
बताया जाता कि अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई करने काॅमर्शियल विभाग व आरपीएफ की एक संयुक्त टीम बनाई गई है। इनके द्वारा जबलपुर आने वाली ट्रेनों पर नजर रखी गई। इस दौरान ट्रेन नंबर 12322 मुंबई-हावड़ा और 12167 बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसे ही जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुँचीं। इस टीम ने ट्रेन में चढ़कर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान इन दोनों ट्रेनों में खाद्य सामग्री बेच रहे करीब 9 अवैध वेंडर पकड़े गए।
जाँच के दौरान इनके पास न तो आईडी पाई गई और न ही ये किसी लाइसेंसी के वेंडर ही पाए गए। इसके बाद आउटर पर भी टीम को कुछ वेंडर नजर आए, इन्हें पकड़कर पूछताछ करने पर ये भी अनधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेचते पाए गए। इस दौरान करीब आधा दर्जन अवैध वेंडरों के विरुद्ध प्रकरण बनाया गया।
किसके हैं ये अवैध वेंडर
सूत्रों की मानें तो अब काॅमर्शियल विभाग के साथ ही आरपीएफ की टीम भी इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि स्टेशन और ट्रेनों में अनधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेचने वाले ये अवैध वेंडर किसके हैं और ये कहाँ से खाद्य सामग्री लाकर बेच रहे हैं। प्रारंभिक जाँच में इस बात का पता चला है कि अधिकतर वेंडरों को इंद्रा मार्केट स्थित एक बेस किचन से खाद्य सामग्री मुहैया हो रही है। वहीं इस बात की भी जाँच की जा रही है कि रेलवे के किसी कर्मचारी द्वारा इनकी मदद तो नहीं की जा रही है।
Created On :   23 Jan 2025 3:34 PM IST